रोचक तथ्य
Woh Kaun Thi (1964)
जो हम ने दास्ताँ अपनी सुनाई आप क्यों रोए
तबाही तो हमारे दिल पे आई आप क्यों रोए
हमारा दर्द-ओ-ग़म है ये इसे क्यों आप सहते हैं
ये क्यों आँसू हमारे आप की आँखों से बहते हैं
ग़मों की आग हम ने ख़ुद लगाई आप क्यों रोए
बहुत रोए मगर अब आप की ख़ातिर न रोएँगे
न अपना चैन खो कर आप का हम चैन खोएँगे
क़यामत आप के अश्कों ने ढाई आप क्यों रोए
जो हम ने दास्ताँ अपनी सुनाई आप क्यों रोए
न ये आँसू रुके तो देखिए फिर हम भी रो देंगे
हम अपने आँसुओं में चाँद तारों को डूबो देंगे
फ़ना हो जाएगी सारी ख़ुदाई आप क्यों रोए
जो हम ने दास्ताँ अपनी सुनाई आप क्यों रोए
No comments:
Post a Comment