रोचक तथ्य
Ek Musafir Ek Hasina (1962)
आप यूँ ही अगर हम से मिलते रहे
देखिए एक दिन प्यार हो जाएगा
ऐसी बातें न कर ओ हसीं जादूगर
मेरा दिल तेरी आँखों में खो जाएगा
पीछे पीछे मिरे आप आती हैं क्यों
मेरी राहों में आँखें बिछाती हैं क्यों
आप आती हैं क्यों
क्या कहूँ आप से ये भी इक राज़ है
एक दिन इस का इज़हार हो जाएगा
मैं मोहब्बत की राहों से अंजान हूँ
क्या कहूँ क्या करूँ मैं परेशान हूँ
मैं परेशान हूँ
आप की ये परेशानियाँ देख कर
मेरा दिल भी परेशान हो जाएगा
कैसी जादूगरी की अरे जादूगर
तेरे चेहरे से हटती नहीं ये नज़र
हे मिरी ये नज़र
ऐसी नज़रों से देखा अगर आप ने
ऐसी नज़रों से देखा अगर आप ने
शर्म से रंग गुलनार हो जाएगा
आप यूँ ही अगर हम से मिलते रहे
देखिए एक दिन प्यार हो जाएगा
ऐसी बातें न कर ओ हसीं जादूगर
मेरा दिल तेरी आँखों में खो जाएगा
No comments:
Post a Comment