श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम.भजन / Shyam Teri Bansi Pukare Radha Naam Bhajan
श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम..
लोग करें मीरा को यूँही बदनाम..
सांवरे की बंसी को बजने से काम
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम…
जमुना की लहरें बंसी बजती सैयां,
किसका नहीं है कहो कृष्ण कन्हैया
श्याम का दीवाना तो सारा ब्रिजधाम…
लोग करें मीरा को यूँही बदनाम…..
सांवरे की बंसी को बजने से काम
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम…..
कौन जाने बांसुरिया किसको बुलाये
जिसके मन भाए वो तो उसी के गुण गाए…
कौन नहीं बंसी की धुन का गुलाम….
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम…
श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम..
लोग करें मीरा को यूँही बदनाम…..
शुभ दिन प्रथम गणेश मनाओ भजन / Shubh Din Pratham Ganesh Manayo Bhajan
श्याम आये नैनों में भजन / Shyam Aaye Nainon Mein Bhajan
शाम नृपती मुरली भई रानी सूरदास भजन / Shaam Nripati Murali Bhai Rani Surdas Bhajan
Comments
Post a Comment