श्याम आये नैनों में
बन गयी मैं साँवरी
शीश मुकुट बंसी अधर
रेशम का पीताम्बर
पहने है वनमाल, सखी
सलोनो श्याम सुन्दर
कमलों से चरणों पर
जाऊँ मैं वारि री
मैं तो आज फूल बनूँ
धूप बनूँ दीप बनूँ
गाते गाते गीत सखी
आरती का दीप बनूँ
आज चढ़ूँ पूजा में
बन के एक पाँखुड़ी
शंकर शिव शम्भु साधु भजन / Shankar Shiv Shambhu Sadhu Bhajan
वैश्णव जन तो तेने कहिये जे भजन / Vaishnav Jan To Tene Kahiye Je Bhajan
वीर हनुमाना अति बलवाना भजन / Veer Hanumana Ati Balvana Bhajan
No comments:
Post a Comment