रोचक तथ्य
Neela Akash (1965)
तेरे पास आ के मिरा वक़्त गुज़र जाता है
दो घड़ी के लिए ग़म जाने किधर जाता है
जब कभी दूर से तू मुझ को नज़र आता है
प्यार हँस कर मिरी आँखों में सँवर जाता है
तेरे पास आ के
तू वही है जिसे इस दिल ने सदाएँ दी हैं
तू वही है जिसे नज़रों ने दु'आएँ दी हैं
तू वही है कि जो दिल ले के मुकर जाता है
जाम इतने तिरी मस्ती-भरी आँखों से पिए
बे-ख़ुदी में तुझे सज्दे मिरी नज़रों ने किए
तेरे जलवों में ख़ुदा मुझ को नज़र आता है
तेरी याद आते ही घबरा के चली आती हूँ
मैं हर इक क़ैद को ठुकरा के चली आती हूँ
मैं नहीं आती मुझे प्यार इधर लाता है
No comments:
Post a Comment