फ़िल्म: Saudagar (1973)
Singer (गायिका): Lata Mangeshkar
Music (संगीत): Ravindra Jain
Lyrics (बोल): Ravindra Jain
तेरा मेरा साथ रहे लिरिक्स (Tera Mera Saath Rahe Lyrics)
तेरा मेरा साथ रहे हो तेरा मेरा साथ रहे
धूप हो, छाया हो, दिन हो कि रात रहे
तेरा मेरा ...
ददर् की शाम हो या, सुख का सवेरा हो
सब गँवारा है मुझे, साथ बस तेरा हो
जीते जी मर के भी, हाथ में हाथ रहे
तेरा मेरा ...
कोई वादा ना करें, कभी खाये न क़सम,
जब कहें बस ये कहें, मिल के बिछडेंगे न हम
सब के होंठों पे, अपनी ही बात रहे
तेरा मेरा ...
बीच हम दोनो के, कोई दीवार न हो
तू कभी मेरे ख़ुदा, मुझसे बेज़ार न हो
प्यार की प्रीत की यूँ ही बरसात रहे
तेरा मेरा ...
No comments:
Post a Comment