फ़िल्म: Yeh Kaisa Insaaf (1980)
Singer (गायक/गायिका): Kishore Kumar, Asha Bhosle
Music (संगीत): Ravindra Jain
Lyrics (बोल): Ravindra Jain
प्यार मैं करूँगा लिरिक्स (Pyar Main Karunga)
प्यार मैं करूँगा पसंद मैं करूँगा
मगर शादी होगी डैडी की इजाज़त से
प्यार हो किसी का और फ़ैसला किसी का
ना जी ना बाज़ आई मैं तो ऐसी मुहब्बत से
कहते हैं डैडी किसी पर भी मर-मिट
पर ले मुझी से सगाई का परमिट
राँझा ने किस से इजाज़त ली थी
मजनूँ ने किस की नसीहत ली थी
तभी तो बेचारे रह गए कुँवारे
मुझको है हमदर्दी इन लोगों की हालत से
हमने-तुमने नैन लड़ाए
डैडी कहाँ से बीच में आए
डैडी न होते तो मैं भी न होता
ब्याह न सगाई बनने लगे जमाई
करनी है शादी तो दिल रखो मुट्ठी में शराफ़त से
No comments:
Post a Comment