रोचक तथ्य
Woh Kaun Thi (1964)
छोड़ कर तेरे प्यार का दामन
ये बता दे कि हम किधर जाएँ
हम को डर है कि तेरी बाहों में
हम ख़ुशी से न आज मर जाएँ
मिल गए आज क़ाफ़िले दिल के
हम खड़े हैं क़रीब मंज़िल के
मुस्कुरा कर जो तुम ने देख लिया
मिट गए हँस के सब गिले दिल के
कितनी प्यारी हैं ये हसीं घड़ियाँ
इन से कह दो यहीं ठहर जाएँ
हम को डर है
तेरे क़दमों पे ज़िंदगी रख दूँ
अपनी आँखों की रौशनी रख दूँ
तू अगर ख़ुश हो मैं तिरे दिल में
अपने दिल की हर इक ख़ुशी रख दूँ
मेरे हमदम मिरी ख़ुशी ये है
तू नज़र आए हम जिधर जाएँ
छोड़ कर तेरे
देख कर प्यार इन निगाहों में
दीप से जल गए हैं राहों में
तुम से मिलते न हम तो ये दुनिया
डूब जाती हमारी आहों में
अपनी आहों से आज ये कह दो
अब न होंटों पे 'उम्र-भर आएँ
छोड़ कर तेरे
No comments:
Post a Comment