Tuesday, August 26, 2025

सिन्फ़-ए-लाग़र / मुश्ताक़ अहमद यूसुफ़ी Hasya Vyangya : Silf e Lagar

सुनते चले आए हैं कि आम, गुलाब और साँप की तरह औरतों की भी बेशुमार क़िस्में। फ़र्क़ सिर्फ़ इतना है कि आम और गुलाब की क़िस्म का सही अंदाज़ा काटने और सूँघने के बाद होता है और अगर मार गज़ीदा मर जाये तो साँप की क़िस्म का पता चलाना भी चंदाँ दुशवार नहीं। लेकिन आख़िर-उल-ज़िक्र ख़ालिस मुश्क की तरह, अपनी क़िस्म का ख़ुद ऐलान कर देती हैं।


एक बुजु़र्गवार, जिन्होंने अपनी उम्र और कमाई रेस कोर्स और “तवाफ़-ए-कु-ए-मलामत” में गँवाई है, अक्सर कहा करते हैं कि घोड़े और औरत की ज़ात का अंदाज़ा उसकी लात और बात से किया जाता है। लेकिन इस क़िस्म के मक़ूलों की हैसियत हारे हुए जुआरी की लफ़्ज़ी फुलझड़ियों से ज़्यादा नहीं जो फ़िज़ा को रोशन करें या न करें, आँखों में कुछ देर के लिए ज़रूर चका-चौंद पैदा कर देती हैं।


फिर उसके बाद तारीकी कुछ और ज़्यादा तारीक मालूम होती है। घोड़े और साँप के ख़साइल की तसदीक़ या तरदीद का हक़ वैसे तो सलोतरियों और सपेरों को पहुंचता है या फिर उन हज़रात को जो डसे जा चुके हैं या दुलत्ती का ज़ाती तजुर्बा रखते हैं। लेकिन हम इतना ज़रूर अर्ज़ करेंगे कि समर-ए-ममनूआ अगर साँप के फन पर भी रखा होता तो वहां भी आदम के हरीस होंट बेधड़क उसे चूम लेते।


ख़ैर ये तो जुमला मोतरिज़ा था। बात क़िस्मों की हो रही थी और हम कहना ये चाहते थे कि आजकल औरतों को दो क़िस्मों में बाँटा जा सकता है। एक वो जो मोटी हैं, दूसरे वो जो दुबली नहीं हैं। आप कहेंगे, “आख़िर इन दोनों में फ़र्क़ क्या हुआ? ये तो वही अलिफ़ दो ज़बर अन और अलिफ़ नून ज़बर अन वाली बात हुई।”


मगर आप यक़ीन जानिए कि दोनों क़िस्मों में दुबले होने की ख़्वाहिश के इलावा और कोई बात मुश्तर्क नहीं। उनके हदूद-ए-अर्बा, ख़त-ओ-ख़ाल और नुक़ूश जुदा-जुदा हैं और इसमें कातिब-ए-तक़दीर की किसी इमला की ग़लती का क़तअन कोई शाइबा नहीं। असल फ़र्क़ ये है कि अव्वल-उल-ज़िक्र तबक़ा (जो सही माअनों में एक फ़िर्क़े की हैसियत रखता है) खाने के लिए ज़िंदा रहना चाहता है।


दूसरा तबक़ा ज़िंदा रहने के लिए खाता है। पहला तबक़ा दवा को भी ग़िज़ा समझ कर खाता है और दूसरा तबक़ा ग़िज़ा को बक़दर-ए-दवा इस्तेमाल करता है। एक खाने पर जान देता है और दूसरा खाने को दौड़ता है। वअला हज़ा अल-क़यास। फ़र्क़ बारीक ज़रूर है, लेकिन अगर आपने कभी फ़न बराए फ़न, ज़िंदगी बराए फ़न, फ़न बराए ज़िंदगी और ज़िंदगी बराए बंदगी वग़ैरा बहस सुनी है तो ये फ़र्क़ बख़ूबी समझ में आजाएगा। इस मज़मून में रू-ए-सुख़न दूसरे तबक़े से है जो दुबला नहीं है मगर होना चाहता है।


ज़माना-ए-क़दीम में ईरान में निस्वानी हुस्न का मेयार चालीस सिफ़ात थीं (अगरचे एक औरत में उनका यकजा होना हमेशा नक़ज़-ए-अमन का बाइस हुआ) और ये मशहूर है कि शीरीं उनमें से उन्तालीस सिफ़ात रखती थी। चालीसवीं सिफ़त के बारे में मोअर्रखीन मुत्तफ़िक़ा तौर पर ख़ामोश हैं। लिहाज़ा गुमान ग़ालिब है कि इसका ताल्लुक़ चाल चलन से होगा।


उस ज़माने में एक औरत में उमूमन एक ही सिफ़त पाई जाती थी। इसलिए बा’ज़ बादशाहों को बदरजा मजबूरी अपने हरम में औरतों की तादाद बढ़ानी पड़ी। हर ज़माने में ये सिफ़ात ज़नाना लिबास की तरह सिकुड़ती, सिमटती और घटती रहीं। बिलआख़िर सिफ़ात तो ग़ायब हो गईं, सिर्फ़ ज़ात बाक़ी रह गई। ये भी ग़नीमत है क्योंकि ज़ात-ओ-सिफ़ात की बहस से क़तअ नज़र यही क्या कम है कि औरत सिर्फ़ औरत है। वर्ना वो भी रद्द हो जाती तो हम उसका क्या बिगाड़ लेते?


आजकल खाते-पीते घरानों में दुबले होने की ख़्वाहिश ही एक ऐसी सिफ़त है जो सब ख़ूबसूरत लड़कियों में मुश्तर्क है। इस ख़्वाहिश की मुहर्रिक दौर-ए-जदीद की एक जमालियाती दरयाफ़्त है, जिसने तंदुरुस्ती को एक मर्ज़ क़रार देकर बदसूरती और बद हैअती से ताबीर किया। मर्दों की इतनी बड़ी अक्सरियत को इस राय से इत्तफ़ाक़ है कि उसकी सेहत पर शुबहा होने लगता है जहां यरक़ान हुस्न के अज्ज़ा-ए-तर्कीबी में शामिल हो जाये और जिस्म बीमार-ओ-तन-ए-लाग़र हुस्न का मेयार बन जाएं, वहां लड़कियां अपने तंदुरुस्त-ओ-तवाना जिस्म से शरमाने और बदन चुरा कर चलने लगें तो ताज्जुब नहीं होना चाहिए।


यूं समझिए कि हव्वा की जीत का राज़ आदम की कमज़ोरी में नहीं बल्कि ख़ुद उसकी अपनी कमज़ोरी में मुज़मिर है। अगर आपको ये निचुड़े हुए धान-पान बदन, सुते हुए चेहरे और सूखी बाँहें पसंद नहीं तो आप यक़ीनन डाक्टर होंगे। वर्ना अहल-ए-नज़र तो अब चेहरे की शादाबी को वर्म, फ़र्बही को जलंधर और पिंडली के सुडौल पन को “फ़ीलपा” गरदानते हैं।


आज फिर फ़र्हाद के हाथ में तेशा है, मगर ये तेशा महमूद है या यूं कहिए कि जब से बुतशिकन ने बुतपरस्ती और बुततराशी इख़्तियार की, हुस्न का मेयार ऐसा बदला कि जब तक क़दीम यूनानी मुजस्समों के पेच-ओ-ख़म और उभार को रन्दे लगाकर बिलियर्ड की मेज़ की तरह सपाट न कर दिया जाये, वो आँखों में खटकते हैं।


अजंता की तस्वीरें और माईकल एंजलो के मुजस्समे भी इसी सुलूक या बदसुलूकी के सज़ावार हैं उनमें भी एक ऐसे भरपूर बदन के ख़ुतूत को उभारा गया है जो अपने आप से शर्मिंदा नहीं लेकिन जिसकी ताब मुज़्महिल बाज़ू और थके हुए आसाब नहीं ला सकते। उस पर अह्द-ए-मुग़लिया के मशहूर शायर बिहारी का ये दोहा सादिक़ आता है,


अपने अंग के जान के, यौवन नरपत प्रवीन

स्तन, मन, नैन, नितंब को बड़ो अजा फाकीन


यानी अपने रूप का अंग जान कर जवानी के ज़हीन बादशाह ने सीना, दिल, आँखों और कूल्हों में बड़ा इज़ाफ़ा किया। देखा गया है कि जवानी का ज़हीन बादशाह बसा-औक़ात उन सनाइअ-बदाए के इस्तेमाल में फ़य्याज़ी से काम लेता है जिसके बाइस जमाल ख़ुद-रौ की क़ता-ओ-बुरीद लाज़िम आती है। शुक्र है कि अब हुस्न ख़ुद को बड़ी हद तक इन हश्व व ज़वाइद से पाक कर चुका है। अब औरत अक़्लीदस के ख़त-ए-मुस्तक़ीम की मानिंद है जिसमें तूल है अर्ज़ नहीं।


ताहम बा’ज़ रजत पसंदों के नज़दीक अब भी मिसाली और मुतनासिब जिस्म वो है जिसमें मुंदरजा बाला चार अनासिर में से पहले और चौथे का मुहीत बराबर हो और कमर का नाप इन दोनों से पंद्रह सोलह इंच कम मसलन 37-21-37इंच। किसी एक्ट्रेस के जिस्म की इससे बेहतर कोई तारीफ़ नहीं हो सकती कि उसे अंग्रेज़ी के 8 हिंदसे से तशबीह दी जाये। ये और बात है कि 24 साल के सिन में जो ख़ातून 8 का हिंदसा नज़र आती हैं वो 42 साल की उम्र में दो चश्मी बन जाएं।


अगले वक़्तों के लोगों के क़ुवा बिलउमूम इनके ज़मीर से ज़्यादा क़वी होते थे। उस ज़माने में ये अक़ीदा आम था कि दाना मर्द, औरतों को “गिना करते हैं तौला नहीं करते।” सिन्फ़-ए-नाज़ुक के बाब में उनका नज़रिया कमोबेश वही था जो मिर्ज़ा ग़ालिब का आम के मुताल्लिक़ यानी ये कि बहुत हों लेकिन अब हाल ये है कि जब तक अच्छी तरह नाप तौल न कर ली जाये किसी को अपनी आँखों पर एतबार नहीं आता।


बदन की नाप तौल का हक़ पहले सिर्फ़ दर्ज़ी और गोरकन को हासिल था, मगर अब दुनिया की हर ख़ूबसूरत औरत का जुग़राफ़िया जिसमें वज़न और मोहरम का साइज़ नुमायां हैं मालूमात-ए-आम्मा का जुज़ बन गया है और बिलाशुबहा ये वो जुज़ है जो कल पर भारी है


वज़न हुस्न का दुश्मन है (याद रखिए राय के इलावा हर वज़नी चीज़ घटिया होती है) इसीलिए हर समझदार औरत की ये ख़्वाहिश होती है कि अपनी चर्बी की दबीज़ तहों के खोल को साँप की केंचुली की तरह उतार कर अपनी अज़ीज़ सहेलियों को पहना दे। अक़द-ए-नागहानी के बाद कि जिससे किसी को मफ़र नहीं, हर लड़की का बेशतर वक़्त अपने वज़न और शौहर से जंग करने में गुज़रता है।


जहां तक ज़न-ओ-शौहर की जंग का ताल्लुक़ है, हम नहीं कह सकते कि शहीद कौन होता है और ग़ाज़ी कौन लेकिन ज़न और वज़न की जंग में पल्ला फ़रीक़ अव्वल ही का भारी रहता है, इसलिए जीत फ़रीक़ सानी की होती है। मुटापे में एक ख़राबी ये है कि तमाम उम्र को गले का हार हो जाता है और बा’ज़ ख़वातीन घर के अंदेशों और हमसायों की ख़ुशहाली से भी दुबली नहीं होतीं।


“तन” की दौलत हाथ आती है तो फिर जाती नहीं।


दरअसल गृहस्ती ज़िंदगी की आब-ओ-हवा ही ऐसी मोतदिल है कि मोलसिरी का फूल दो-तीन साल में गोभी का फूल बन जाये तो अजब नहीं।


मुटापा आम होया न हो, मगर दुबले होने की ख़्वाहिश जितनी आम है उतनी ही शदीद भी। आईने की जगह अब वज़न कम करने की मशीन ने ले ली है। बा’ज़ नई मशीनें तो टिकट पर वज़न के साथ क़िस्मत का हाल भी बताती हैं। हमने देखा कि कुछ औरतों की क़िस्मत के ख़ाने में सिर्फ़ उनका वज़न लिखा होता है।


औरतों को वज़न कम करने की दवाओं से उतनी ही दिलचस्पी है जितनी अधेड़ मर्दों को यूनानी दवाओं के इश्तिहारों से। अगर ये दिलचस्पी ख़त्म हो जाये तो दवाओं के कारख़ानों के साथ साथ बल्कि उनसे कुछ पहले वो अख़बारात भी बंद हो जाएं जिनमें ये इश्तिहारात निकलते हैं।


अगर आपको ऑस्कर वाइल्ड की राय से इत्तफ़ाक़ है कि आर्ट का असल मक़सद क़ुदरत की ख़ामकारियों की इस्लाह और फ़ित्रत से फ़ी सबील अल्लाह जिहाद है, तो लाज़िमी तौर पर ये मानना पड़ेगा कि हर बदसूरत औरत आर्टिस्ट है। इसलिए कि होश सँभालने के बाद उसकी सारी तग-ओ-दो का मंशा स्याह को सफ़ेद कर दिखाना, वज़न घटाना और हर सालगिरह पर एक मोमबत्ती कम करना है।


उम्र की तसदीक़ तो शायद बलदिया के “रजिस्टर पैदाइश-ओ-अमवात” से की जा सकती है लेकिन एक दूसरे के वज़न के मुताल्लिक़ भारी से भारी बोहतान लगाया जा सकता है। राई का पहाड़ और गर्मी दाने का मस्सा बनाना लतरी औरतों के बाएं हाथ का खेल है। वो औरत जिसे ख़ुद अपनी आँखों के गिर्द स्याह हलक़े नज़र नहीं आते, दूसरे की झाइयों पर बेझिजक अपनी बड़े हुए नाख़ुन वाली उंगली उठाते वक़्त ये भूल जाती है कि हर गुल के साथ ख़ार और हर मुँह पर मुहासा है।


औरतें फ़ित्रतन बहुत रासिख़-उल-अक़ीदा होती हैं और अपने बुनियादी अक़ाइद की ख़ातिर उम्र भर सब कुछ हंसी-ख़ुशी बर्दाश्त करलेती हैं। मसलन सात नंबर पांव में पाँच नंबर का जूता। वज़न कम करने के लिए क्या-क्या जतन नहीं करतीं। ग़ुस्ल-ए-आफ़ताबी, जापानी मालिश, यूनानी जुलाब,अंग्रेज़ी खाना, चहलक़दमी, वरज़िश, फ़ाक़ा...


पहले चहलक़दमी को लीजिए कि अमृतधारा की तरह ये हर मरज़ की दवा है। सूखे साखे मर्द अपना वज़न बढ़ाने और औरतें अपना वज़न घटाने के लिए टहलती हैं। जिस तरह चाय गर्मी में ठंडक पहुंचाती हैं और सर्दी में हिद्दत, उसी तरह चहलक़दमी दुबले को मोटा और मोटे को दुबला करती है।


अगर हमारी तरह आपको भी एलफ़िंस्टन स्ट्रीट पर टहलने का शौक़ है तो आपने बा’ज़ मियां-बीवी को उन मुख़्तलिफ़ बल्कि मुतज़ाद अज़ाइम के साथ पाबंदी से “हवाख़ोरी” करते देखा होगा। औरतों का अंजाम हमें मालूम नहीं लेकिन ये ज़रूर देखा है कि बहुत से हवाख़ोर रफ़्ता-रफ़्ता “हव्वा ख़ौर” हो जाते हैं।


जो औरतें दवाओं से परहेज़ करती हैं, वो सिर्फ़ वरज़िश से ख़ुद को “स्लिम” रख सकती हैं। “स्लिमिंग” के मौज़ू पर औरतों की रहबरी के लिए बेशुमार बा तस्वीर किताबें मिलती हैं जिनके मज़ामीन औरतें पढ़ती हैं और तस्वीरों से मर्द जी बहलाते हैं। उनमें बताया जता है कि मर्द काठ के पुतले की मानिंद है, लेकिन औरत मोम की तरह नर्म है। चुनांचे मर्द को हर साँचे में ढाल सकती है। फिर उसके अपने गोश्त-पोस्त में क़ुदरत ने वो लोच रखा है कि


सिमटे तो दिल-ए-आशिक़, फैले तो ज़माना है।


चुनांचे हर अजु-ए-बदन के लिए एक अलाहिदा वरज़िश होती है। मसलन दोहरी ठोढ़ी को एकहरी करने की वरज़िश 51 इंच को 15 इंच बनाने की कसरत। हाथ पांव हिलाए बग़ैर ग़िज़ा हज़म करने की तरकीब। शरई उयूब का हिप्नाटिज़्म से ईलाज वग़ैरा।


तोंद के लिए माहिरीन का ख़्याल है कि सियासतदां के ज़मीर की मानिंद है। इस की लचक को ज़ेहन नशीन कराने की ग़रज़ से वो अक्सर उसे मौलवी इस्माईल मेरठी के ‘वक़्त’ से तशबीह देते हैं जिसके मुताल्लिक़ वो कह गए हैं कि,


वक़्त में तंगी फ़राख़ी दोनों हैं जैसे रबड़

खींचने से खिंचती है,छोड़े से जाती है सुकड़


हक़ तो ये है कि जदीद साईंस ने इस क़दर तरक़्क़ी करली है कि दिमाग़ के इलावा जिस्म का हर हिस्सा हस्ब-ए-मंशा घटाया और बढ़ाया जा सकता है।


यही हाल औरतों के रिसालों का है। उनके (रिसालों के) तीन टुकड़े किए जा सकते हैं। अव्वल: आज़ादी-ए-इतफ़ाल और शौहर की तर्बीयत-ओ-निगहदाशत। दोम: खाना पकाने की तरकीबें। सोम: खाना न खाने की तरकीबें। इन मज़ामीन से ज़ाहिर होता है कि तशख़ीस सबकी एक ही है। बस नुस्खे़ मुख़्तलिफ़ हैं। परहेज़ बहर-सूरत यकसाँ।


इस अमर पर सब मुत्तफ़िक़ हैं कि अफ़्ज़ाइशे हुस्न का वाहिद तरीक़ा ये है कि ऐसी ग़िज़ा खाई जाये जिससे ख़ून सालिह न पैदा हो और जो जुज़वे-बदन न हो सके। हमारी राय में किसी पढ़ी लिखी औरत के लिए इससे सख़्त और कौन सी सज़ा हो सकती है कि उसे चालीस दिन तक उसके हाथ का पका हुआ खाना खिलाया जाये। दुबले होने का इससे बेहतर और ज़ूद-असर तरीक़ा और कोई नहीं हो सकता।


रिसालों के इस हिस्से में तारीख़ी नाविलों का चटख़ारा और यूनानी तिब्ब की चाशनी होती है, इसलिए निहायत शौक़ से पढ़ा जाता है। चंद उनवानात और टोटके बतौर नमूना पेश किए जाते हैं,


ज़ुलेख़ा हज़रत-ए-यूसुफ़ के पीछे दौड़ने की वजह से दुबारा जवान हुई। क़लोपत्रा के नाज़ुक इंदाम होने का राज़ ये है कि वो निहार मुँह मिस्री तरबूज़ का पानी और रईयत का ख़ून पीती थी। मलिका एलिज़बेथ इसलिए दुबली थी कि मैरी ऑफ़ स्कॉट ने उसका मोम का पुतला बना रखा था जिसमें वो चाँदनी रात में सूईयां चुभोया करती थी।


कैथरीन, मलिका रूस के ‘स्लिम’ होने की वजह ये थी कि वो रात को रोग़न क़ाज़ मलकर सोती थी। मलिका नूरजहां बैगन पर जान देती थी। इसकी वजह ये नहीं कि बैगन के सर पर भी ताज होता है, बल्कि उसमें कोई प्रोटीन नहीं होती। मलिका मुमताज़ महल और ताज महल की ख़ूबसूरती का राज़ एक ही है, सफ़ेद रंग। एक्ट्रेस ऑड्रे हैप् बर्न इसलिए मोटी नहीं होती कि वो नाशते में नशास्ते से परहेज़ करती है और फीकी चाय पीती है, जिससे चर्बी पिघलती है।


चाय की पत्ती से घट सकता है औरत का शिकम


दुबले आदमी कीनापरवर, साज़िशी और दग़ाबाज़ होते हैं। ये हमारी नहीं बल्कि जुलियस सीज़र की राय है जिसने एक मरियल से दरबारी की हाथों क़त्ल हो कर अपने क़ौल को सच्चा कर दिखाया। गो कि हमारे मोज़े का साइज़ सिर्फ़ ग्यारह और बिनयान का चौंतीस है लेकिन हमें भी इस नज़रिये से इत्तफ़ाक़ है क्योंकि हमने देखा है कि मोटी औरतें फ़ित्रतन मिलनसार, हँसमुख और सुलह पसंद होती हैं।


वो न ख़ुद लड़ती हैं और न मर्द उनके नाम पर तलवार उठाते हैं। मुम्किन है कोई साहिब इस का यह जवाज़ पेश करें कि चूँकि ऐसी गज गामिनी की नक़्ल-ओ-हरकत बग़ैर जर्र-ए-सक़ील के मुम्किन नहीं लिहाज़ा वो न डट कर लड़ सकती है और न मैदान छोड़कर भाग सकती है, लेकिन तारीख़ शाहिद है कि आज तक किसी मोटी औरत की वजह से कोई जंग नहीं हुई।


ख़ुदा-न-ख़्वास्ता इसका ये मतलब नहीं कि हम हुस्न में हार्स पावर के मुतलाशी हैं और अखाड़े की रौनक़ को छप्पर खट की ज़ीनत बनाने की सिफ़ारिश कर रहे हैं। हमारे ज़ेहन में हुस्न बेपर्वा का ये सरापा नहीं कि हर ख़त बदन एक दायरा बना रहा है।


पेट पर टावर बंधा हुआ है। चेहरे से लगता है कि अभी अभी भड़ों ने काटा है। अगर ये सही है कि उस बेचारी का सीना अरमानों का मदफ़न है तो ये साफ़ ज़ाहिर है कि मरहूमीन की तादाद कुछ ज़्यादा ही थी। खुले हुए गले के ब्लाउज़ का ये आलम कि कोई शीरख़्वार बच्चा देख पाए तो बिलबिला उठे। तंगपोशी का ये हाल कि कूज़े में दरिया बल्कि पहाड़ बंद। टांगें जैसे बूढ़े हाथी की सूंड जिन पर ग़रारा भी चूड़ीदार पाजामा मालूम होता है।


ऐसी ही चौड़ी चकली ख़ातून का लतीफ़ा है कि उन्होंने बस ड्राईवर से बड़ी लजाजत से कहा, “भय्या, ज़रा मुझे बस से उतरवा दे।” ड्राईवर ने मुड़ कर देखा तो उसका चेहरा फ़रिश्तों की तरह तमतमा उठा। उन फ़रिश्तों की तरह जिन्होंने बार-ए- ख़िलाफ़त उठाने से इनकार कर दिया था।


फिर ख़ुद ही बोलीं, “मेरी आदत है कि दरवाज़े से उल्टी उतरती हूँ मगर तुम्हारा उल्टी खोपड़ी का कंडक्टर समझता है कि चढ़ रही हूँ और हर दफ़ा ज़बरदस्ती अंदर धकेल देता है। तीन स्टॉप निकल गए।”


हम यहां ये प्रचार नहीं कर रहे कि हुस्न और वज़न में चोली-दामन का साथ है। इसलिए अब ख़ुद इस मिसाली रिश्ते के बंद टूट चुके हैं। हम तो सिर्फ़ क़ारईन-ए- कराम को इत्मीनान दिलाना चाहते हैं कि तंदुरुस्ती कोई लाइलाज निस्वानी मर्ज़ नहीं है। हमें कमज़ोरी में जब तक वो अख़लाक़ी न हो, बज़ाहिर कोई दिलकशी नज़र नहीं आती। उसी तरह फ़ाक़ाकशी सिर्फ़ दो सूरतों में जायज़ है। किसी शरई ज़रूरत या बतौर सत्याग्रह। मगर वज़न घटाने की ग़रज़ से जो फ़ाक़ाकशी की जाती है उसकी मुहर्रिक कोई रुहानी हाजत या सियासी मस्लिहत नहीं बल्कि ख़ुदाए मजाज़ी की पसंद है। उस पैकर-ए-तस्वीर के ख़ुतूत की बेकैफ़ सादगी और फीकापन मर्द के इज्ज़-ए-तसव्वुर के फ़र्यादी हैं। ये कहना तो ज़्यादती होगी कि हुस्न-ए-बीमार के पीछे एक छके-छकाये थके हुए हुस्नपरस्त की जिन्सी उकताहट कारफ़रमा है। लेकिन इसमें शक नहीं कि मर्द की पसंद वो पुल सिरात है जिस पर कोई मोटी औरत नहीं चल सकती।



========================================


बारे आलू का कुछ बयाँ हो जाए

मुश्ताक़ अहमद यूसुफ़ी

दूसरों को क्या नाम रखें, हम ख़ुद बीसियों चीज़ों से चिड़ते हैं। करम कल्ला, पनीर, कम्बल, काफ़ी और काफ्का, औरत का गाना, मर्द का नाच, गेंदे का फूल, इतवार का मुलाक़ाती, मुर्ग़ी का गोश्त, पानदान, ग़रारा, ख़ूबसूरत औरत का शौहर... ज़्यादा हद्द-ए-अदब कि मुकम्मल फ़ेहरिस्त हमारे फ़र्द-ए-गुनाह से भी ज़्यादा तवील और हरी-भरी निकलेगी। गुनहगार सही लेकिन मिर्ज़ा अब्दुल वदूद बेग की तरह ये हमसे आज तक नहीं हुआ कि अपने तअस्सुबात पर माक़ूलात का नीम चढ़ा कर दूसरों को अपनी बेलुत्फ़ी में बराबर का शरीक बनाने की कोशिश की हो। मिर्ज़ा तो बक़ौल कसे, ग़लत इस्तिदलाल के बादशाह हैं। उनकी हिमायत-ओ-वकालत से माक़ूल से माक़ूल “काज़” निहायत लच्चर मालूम होने लगता है। इसलिए हम सब उन्हें तब्लीग़-ए-दीन और हुकूमत की हिमायत से बड़ी सख़्ती से बाज़ रखते हैं। उनकी एक चिड़ हो तो बताएं। फ़ेहरिस्त रंगा-रंग ही नहीं, इतनी ग़रीबपरवर भी है कि उसमें इस फ़क़ीर बे-तक़सीर का नाम भी ख़ासी ऊंची पोज़ीशन पर शामिल रह चुका है। बाद में हमसे ये पोज़ीशन बैंगन के भरते ने छीन ली और उसकी जैकी कैनेडी के दूल्हा ओनासिस ने हथिया ली। मिर्ज़ा को आज जो चीज़ पसंद है कल वो दिल से उतर जाएगी और परसों तक यक़ीनन चिड़ बन जाएगी। लोग हमें मिज़्रा का हमदम-ओ-हमराज़ ही नहीं, हमज़ाद भी कहते हैं। लेकिन इस यगानगत और तक़र्रुब के बावजूद हम वसूक़ से नहीं कह सकते कि मिर्ज़ा ने आलू और अबुल कलाम आज़ाद को अव्वल अव्वल अपनी चिड़ कैसे बनाया। नीज़ दोनों को तिहाई सदी से एक ही ब्रैकट में क्यों बंद कर है?बुए या सुमन बा क़ेस्त मौलाना के बाब में मिर्ज़ा को जितना खुरचा, तास्सुब के मुलम्मा के नीचे ख़ालिस मंतिक़ की ये मोटी मोटी तहें निकलती चली गईं। एक दिन कई वार ख़ाली जाने के बाद इरशाद फ़रमाया, “एक साहब-ए-तर्ज़ इंशा पर्दाज़ ने बानी-ए-नदवतुल उलमा के बारे में लिखा है कि शिबली पहला यूनानी था जो मुसलमानों में पैदा हुआ। इस पर मुझे ये गिरह लगाने की इजाज़त दीजिए कि यूनानियों की इस इस्लामी शाख़ में अबुल कलाम आख़िरी अह्ल-ए-क़लम था जिसने उर्दू रस्म-उल-ख़त में अरबी लिखी।” हमने कहा, “उनकी शिफ़ाअत के लिए यही काफ़ी है कि उन्होंने मज़हब में फ़लसफ़े का रस घोला। उर्दू को अरबी का सोज़-ओ-आहंग बख़्शा।” फ़रमाया, “उनकी नस्र का मुताला ऐसा है जैसे दलदल में तैरना, इसीलिए मौलवी अब्दुल हक़ ऐलानिया उन्हें उर्दू का दुश्मन कहते थे। इल्म-ओ-दानिश अपनी जगह मगर उसको क्या कीजिए कि वो अपनी अना और उर्दू पर आख़िरी दम तक क़ाबू न पा सके। कभी-कभार रमज़ान में उनका तर्जुमान-उल-क़ुरआन पढ़ता हूँ तो (अपने दोनों गालों पर थप्पड़ मारते हुए) नऊज़-बिल्लाह महसूस होता है गोया कलाम-अल्लाह के पर्दे में अबुल कलाम बोल रहा है!” हमने कहा, “लाहौल वला क़ुव! उस बुज़ुर्ग की तमाम करदा-ओ-नाकरदा ख़ताएँ तुम्हें सिर्फ़ इस बिना पर माफ़ कर देनी चाहिऐं कि तुम्हारी तरह वो भी चाय के रसिया थे। क्या नाम था उनकी पसंदीदा चाय का? अच्छा सा नाम था, हाँ याद आया। व्हाइट जैसमीन! यासमीन सफ़ेद!”शगुफ़्ता हुए। फ़रमाया, “मौलाना का मशरूब भी उनके मशरब की मानिंद था। टूटे हुए बुतों को जोड़ जोड़ कर इमाम उल-हिंद ने ऐसा माबूद तराशने की कोशिश की जो अह्ल-ए-सोमनात को भी काबिल-ए-क़बूल हो। यूनानी फ़लसफ़े की ऐनक से जब उन्हें दीन में दुनिया और ख़ुदा में ना-ख़ुदा का जलवा नज़र आने लगा तो वो मुसलमान हो गए और सच्चे दिल से अपने आप पर ईमान ले आए। उसी तरह ये चीनी चाय महज़ इसलिए उनके दिल को भा गई कि उसमें चाय के बजाय चम्बेली के गजरे की लपट आती है। हालाँकि कोई शख़्स जो चाय पीने का ज़रा भी सलीक़ा रखता है, इसलिए चाय पीता है कि उसमें चाय की, फ़क़त चाय की, महक आती है, न कि चम्बेली के तेल का भबका!” हमने कहा, “ताज्जुब है तुम इस बाज़ारी ज़बान में इस आब-ए-निशात अंगेज़ का मज़हका उड़ा रहे हो, जो बक़ौल मौलाना, तबा शोरिश पसंद को सरमस्तियों की और फ़िक्र-ए-आलम आशोब को आसूदगीयों की दावत दिया करती थी।” इस जुमले से ऐसे भड़के कि भड़कते चले गए। लाल-पीले हो कर बोले, “तुमने लिप्टन कंपनी का क़दीम इश्तिहार ‘चाय सर्दीयों में गर्मी और गर्मियों में ठंडक पहुंचाती है’, देखा होगा। मौलाना ने यहां इसी जुमले का तर्जुमा अपने मद्दाहों की आसानी के लिए अपनी ज़बान में किया है!” बहस और दिल-शिकनी का ये सिलसिला काफ़ी देर तक जारी रहा। लेकिन मज़ीद नक़ल कुफ़्र कर के हम अपनी दुनिया-ओ-आक़िबत ख़राब करना नहीं चाहते। लिहाज़ा इस तश्बीब के बाद मिर्ज़ा की दूसरी चिड़ यानी आलू की तरफ़ गुरेज़ करते हैं।ये दाँत सलामत हैं जब तकमिर्ज़ा का “बॉस” दस साल बाद पहली मर्तबा तीन दिन की रुख़सत पर जा रहा था। और मिर्ज़ा ने अपने मुशीरों और बही ख़्वाहों को जश्न-ए-नजात मनाने के लिए बीच लग्झरी होटल में लंच पर मदऊ किया था। वहां हमने देखा कि समुंदरी कछुवे का शोरबा सड़ सड़ पीने के बाद मिर्ज़ा मुसल्लम केकड़े(मुसल्लम के मानी ये हैं कि मरहूम की सालिम टांगें, खपरे, आँखें और मूँछें प्लेट पर अपनी क़ुदरती हालत में नज़र आरही थीं) पर टूट पड़े। हमने कहा, “मिर्ज़ा, हमने तुम्हें चहका मारती ख़मीरी नान खाते देखा है, खुरों के चटपटे सरेश में डुबो डुबो कर, जिसे तुम दिल्ली के निहारी-पाए कहते हो। मुफ़्त की मिल जाये तो सडांदी सारडीन यूं निगलते हो गोया नाक नहीं रखते और तो और रंगा माटी में चकमा क़बीले की एक दोशीज़ा के हाथ से नशीला कसैला जैक फ्रूट लप लप खाते हुए फ़ोटो खिंचवा चुके हो और इसके बाद पेशावर में चिड़ों के पकौड़े खाते हुए भी पकड़े जा चुके हो। तुम्हारे मशरब-ए-अक्ल-ओ-शर्ब में हर “य हलाल है सिवाए आलू के!'खुल गए, फ़रमाया, “हमने आज तक किसी मौलवी, किसी फ़िरक़े के मौलवी की तंदुरुस्ती ख़राब नहीं देखी। न किसी मौलवी का हार्ट फ़ेल होते सुना। जानते हो क्या वजह है? पहली वजह तो ये कि मौलवी कभी वरज़िश नहीं करते। दूसरी ये कि सादा ग़िज़ा और सब्ज़ी से परहेज़ करते हैं!”होटल हज़ा और आलू की अमलदारीसब्ज़ी न खाने के फ़वाइद ज़ेहन नशीन कराने की ग़रज़ से मिर्ज़ा ने अपनी ज़ेर-ए- तजुर्बा ज़िंदगी के इन गोशों को बेनक़ाब की जो आलू से कीमियाई तौर पर मुतास्सिर हुए थे। ज़िक्र आलू का है। इन्ही की ज़बान-ए-ग़ीबत बयान से अच्छा मालूम होगा। तुम्हें क्या याद होगा, मैं दिसंबर 1951 में मुंटगुमरी गया था। पहली दफ़ा कराची से बाहर जाने की मजबूरी लाहक़ हुई थी। मुंटगुमरी के प्लेटफार्म पर उतरते ही महसूस हुआ गोया सर्दी से ख़ून रगों में जम गया है। उधर चाय के स्टाल के पास एक बड़े मियां गर्म चाय के बजाय माल्टे का रस पिए चले जा हरे थे। उस बंदा-ए- ख़ुदा को देख देखकर और दाँत बजने लगे। कराची का दाइमी हब्स और बग़ैर खिड़कियों वाला कमरा बेतरह याद आए। क़ुली और ताँगे वाले से सलाह-ओ-मश्वरे के बाद एक होटल में बिस्तरा लगा दिया। जिसका असली नाम आज तक मालूम ना हो सका लेकिन मैनेजर से लेकर मेहतर तक सभी उसे होटल हज़ा कहते थे। कमरा सिर्फ़ एक ही था जिसके दरवाज़े पर कोयले से बहरूफ़ अंग्रेज़ी वार “कमरा नम्बर1”  लिखा था। होटल हज़ा में न सिर्फ़ ये कि कोई दूसरा कमरा नहीं था, बल्कि मुस्तक़बिल क़रीब या बईद में इसकी तामीर का इमकान भी नज़र नहीं आता था क्योंकि होटल के तीन तरफ़ म्यूंसिपल्टी की सड़क थी और चौथी तरफ़ उसी इदारे की मर्कज़ी नाली जो शहर की गंदगी को शहर ही में रखती थी, जंगल तक नहीं फैलने देती थी। जज़ीरा नुमा कमरा नंबर1 में “अटैच्ड बाथरूम” तो नहीं था, अलबत्ता एक अटैच्ड तनूर ज़रूर था, जिससे कमरा इस कड़ाके की सर्दी में ऐसा गर्म रहता था कि बड़े बड़े “सेंट्रली हीटेड” (Centrally heated) होटलों को मात करता था। पहली रात हम बनियान पहने सो रहे थे की तीन बजे सुबह जो तपिश से एका एकी आँख खुली तो देखा कि इमाम दीन बैरा हमारे सिरहाने हाथ में ख़ून आलूद छुरी लिए खड़ा है। हमने फ़ौरन अपनी गर्दन पर हाथ फेर कर देखा। फिर चुपके से बनियान में हाथ डाल कर पेट पर चुटकी ली और फिर कलमा पढ़के इतनी ज़ोर से चीख़ मारी कि इमाम दीन उछल पड़ा और छुरी छोड़कर भाग गया। थोड़ी देर बाद तीन बैरे समझा-बुझा कर उसे वापस लाए। उसके औसान बजा हुए तो मालूम हुआ कि छुरी से वो नन्ही नन्ही बटेरें ज़बह कर रहा था। हमने एक वक़ार के साथ कहा,  “अक़लमंद आदमी, ये पहले क्यों न बताया?” उसने फ़ौरन अपनी भूल की माफ़ी मांगी और वादा किया कि आइन्दा वो पहले ही बता दिया करेगा कि छुरी से बटेर ही ज़बह करना चाहता है। नीज़ उसने आसान पंजाबी में ये भी यक़ीन दिलाया कि आइन्दा वो चीख़ सुनकर डरपोकों की तरह ख़ौफ़ज़दा नहीं हुआ करेगा।”हमने रसान से पूछा, “तुम उन्हें क्यों ज़बह कर रहे थे?”

बोला, “जनाब, ज़िला मुंटगुमरी में जानवर को हलाल कर के खाते हैं! आप भी खाएँगे?”

हमने क़दरे तुर्श रवी से जवाब दिया, “नहीं!” और रेलवे टाइम टेबल से पंखा झलते हुए सोचने लगे कि जो लोग दूध पीते बच्चों की तरह जल्दी सोते और जल्दी उठते हैं वो इस रम्ज़ को क्या जानें कि नींद का असल मज़ा और सोने का लुत्फ़ आता ही उस वक़्त है जब आदमी उठने के मुक़र्ररा वक़्त पर सोता रहे कि उस साअत दुज़-दीदा में नींद की लज़्ज़तों का नुज़ूल होता है। इसीलिए किसी जानवर को सुबह देर तक सोने की सलाहियत नहीं बख़शी गई। अपने अशरफ़-उल-मख़लूक़ात होने पर ख़ुद को मुबारकबाद देते-देते सुबह हो गई और हम पूरी और आलू छोले का नाशता करके अपने काम पर चले गए। थोड़ी देर बाद मेदे में गिरानी महसूस हुई। लिहाज़ा दोपहर को आलू पुलाव और रात को आलू और पनीर का कोरमा खा कर तनूर की गरमाई में ऐसे सोए कि सुबह चार बजे बैरे ने अपने मख़सूस तरीक़े से हमें जगाया, जिसकी तफ़सील आगे आएगी।नाशते से पहले हम सर झुकाए क़मीज़ का बटन नोच कर पतलून में टाँकने की कोशिश कर रहे थे कि सूई खिच से उंगली में भुक गई। बिल्कुल इज़तिरारी तौर पर हमने उंगली अपनी क़मीज़ की जेब पर रखकर ज़ोर से दबाई, मगर जैसे ही दूसरी ग़लती का एहसास हुआ तो ख़ून के गीले धब्बे पर सफ़ेद पाउडर छिड़क कर छुपाने लगे और दिल में सोचने लगे कि अल्लाह ताला ने बीवी भी क्या चीज़ बनाई है लेकिन इंसान बड़ा ही ना शुकरा है। अपनी बीवी की क़दर नहीं करता। इतने में बैरा मक़ामी ख़ालिस घी में तली हुई पूरियां ले आया। मुंटगुमरी का असली घी पाकिस्तान भर में सबसे अच्छा होता है। उसमें चार फ़ीसद घी होता है बैरे ने हस्ब-ए-मामूल अपने अबरूए तसाहुल से हमें कुर्सी पर बैठने का इशारा किया और जब हम उस पर चार के हिन्दसे की तरह तिहरे हो कर बैठ गए तो हमारे ज़ानू पर गीला तौलिया बिछाया और उसपर नाशते के ट्रे जमा कर रख दी।(मुम्किन है बाज़ शक्की मिज़ाज क़ारईन के ज़ेहन में ये सवाल पैदा हो कि अगर कमरे में मेज़ या स्टूल नहीं था तो बान की चारपाई पर नाशता क्यों न कर लिया। शिकायतन नहीं, इत्तिलाअन अर्ज़ है कि जैसे ही मुंटगुमरी का पहला मुर्ग़ पहली बाँग देता, बैरा हमारी पीठ और चारपाई के दरमियान से बिस्तर एक ही झटके में घसीट लेता। अपने ज़ोर-ए-बाज़ू और रोज़मर्रा की मश्क़ से इस काम में इतनी सफ़ाई और महारत पैदा कर ली थी कि एक दफ़ा सिरहाने खड़े हो कर जो बिस्तर घसीटा तो हमारा बनियान तक उतर कर बिस्तर के साथ लिपट कर चला गया और हम खरी चारपाई पर केले की तरह छिले हुए पड़े रह गए। फिर चारपाई को पांयती से उठा कर हमें सर के बल फिसलाते हुए कहने लगा, साब फ़र्नीचर ख़ाली करो वजह ये कि इस फ़र्नीचर पर सारे दिन “परोप्राइटर एंड मैनेजर होटल हज़ा” का दरबार लगा रहता था। एक दिन हमने इस बे आरामी पर पुरज़ोर एहतिजाज किया तो होटल के क़वाइद-ओ-ज़वाबित का पैंसिल से लिखा हुआ एक नुस्ख़ा हमें दिखाया गया, जिसके सर-ए- वर्क़ पर 'ज़ाब्ता फ़ौजदारी होटल हज़ा' तहरीर था। उसकी दफ़ा नौ की रू से फ़ज्र की अज़ान के बाद ‘पसैंजर’ को चारपाई पर सोने का हक़ नहीं था। अलबत्ता क़रीब-उल-मर्ग मरीज़, ज़च्चा और यहूद-ओ-नसारा, इससे मुस्तसना थे। लेकिन आगे चल कर दफ़ा 28 (ब) ने उनसे भी ये मुराआत छीन ली थीं। उसकी रू से ज़च्चा और क़रीब-उल-मर्ग मरीज़ को ज़च्चगी और मौत से तीन दिन पहले तक होटल में आने की इजाज़त नहीं थी। “ख़िलाफ़वरज़ी करने वालों को बैरों के हवाले कर दिया जाएगा।”हमने निगाह उठा कर देखा तो उसे झाड़न मुँह में ठूंसे बड़े अदब से हंसते हुए पाया। हमने पूछा, “हंस क्यों रहे हो?” कहने लगा, “वो तो मैनेजर साब हंस रहे थे,  बोलते थे, हमको लगता है कि कराची का पसैंजर बटेर को तलेर समझ के नहीं खाता!”हर चीज़ के दो पहलू हुआ करते हैं। एक तारीक, दूसरी ज़्यादा तारीक। लेकिन ईमान की बात है इस पहलू पर हमारी नज़र भी नहीं गई थी और अब इस ग़लतफ़हमी का अज़ाला हम पर वाजिब हो गया था। फूली हुई पूरी का लुक़मा प्लेट में वापस रखते हुए हमने रुँधी हुई आवाज़ में उस जालसाज़ परिंद की क़ीमत दरयाफ़्त की। बोला, “ज़िंदा या मुर्दा?” हमने जवाब दिया कि हम तो इस शहर में अजनबी हैं। फ़िलहाल मुर्दा को ही तर्जीह देंगे। कहने लगा, “दस आने प्लेट मिलती है। एक प्लेट में तीन बटेरें होती हैं। मगर जनाब के लिए तो एक ही रास काफ़ी होगी!”क़ीमत सुनकर हमारे मुँह में भी पानी भर आया। फिर ये भी था कि कराची में मवेशीयों का गोश्त खाते खाते तबीयत उकता गई थी। लिहाज़ा दिल ही दिल में अह्द कर लिया कि जब तक मुंटगुमरी का आब-ओ-दाना है, तुयूर के इलावा किसी चीज़ के हाथ नहीं लगाएँगे। लंच पर भुनी हुई बटेर या चाय के साथ बटेर का नूरी चर्ग़ा, सोने से पहले बटेर का आब-ए-जोश। इस रिहायशी तंवर में फ़िरोकश हुए हमें चौथा दिन था, और तीन दिन से यही अलल्ले तल़्ले थे। चौथी सुबह हम ज़ानू पे तौलिया और तौलिये पर ट्रे रखे तली हुई बटेर से नाशता कर रहे थे कि बैरे ने झाड़न फिर मुँह में ठूंस ली। हमने चमक कर पूछा, “अब क्या बात है?” कहने लगा, “कुछ नहीं, मैनेजर साब हंस रहे थे। बोलते थे कमरा नंबर एक के हाथ बटेर लग गई है!” हमने तंज़न अटैच्ड तनूर की तरफ़ इशारा करते हुए पूछा, “तुम्हारे होटल हज़ा में और कौन सा मन-ओ-सिल्वा उतरता है?” बोला, “हराम गोश्त के इलावा दुनिया-भर की डिश मिलती है, जो चाहें आर्डर करें,जनाब आलू-मटर, आलू-गोभी, आलू-मेथी, आलू-गोश, आलू-मच्छी, आलू-बिरयानी और ख़ुदा तुम्हारा भला करे, आलू-कोफ़्ता, आलू-बड़िया, आलू समोसा, आलू का रायता, आलू का भरता, आलू क़ीमा...” हमने रोक कर पूछा, “और स्वीट डिश?” बोला, “आलू की खीर।” हमने कहा, “भले आदमी, तुमने तो आलू का पहाड़ा सुना दिया। तुम्हारे होटल में कोई ऐसी डिश भी है जिसमें आलू का नाम न आए।” फ़ातिहाना तबस्सुम के साथ फ़रमाया, “क्यों नहीं! पोटेटो कटलेट! हाज़िर करूँ जनाब?”क़िस्सा दर असल ये था कि एक साल पहले मालिक होटल हज़ा ने हेड कांस्टेबल के ओहदे से सुबुकदोश हो कर ज़राअत की तरफ़ तवज्जो फ़रमाई और ज़मीन से भी उन्ही हथकंडों से सोना उगलवाना चाहा। मगर हुआ ये कि आलू की काश्त में पच्चीस साल की ज़हानत से जमा की हुई रिश्वत ही नहीं बल्कि पेंशन और प्रावीडेंट फ़ंड भी डूब गए।ज़मीं खा गई बे ईमां कैसे कैसेपस-अंदाज़ किए हुए आलूओं से होटल के धंदे का डोल डाला। जिन्हें अब उसके बेहतरीन दोस्त भी ताज़ा नहीं कह सकते थे। सुना है बटेर भी उसी ज़माने में पास पड़ोस के खेतों से पकड़ थे।मुकालमा दर मज़म्मत आलू“मिर्ज़ा ये बटेर नामा अपनी जगह, मगर ये सवाल अभी तिश्ना है कि तुम आलू क्यों नहीं खाते।” हमने फिर वही सवाल किया।“नहीं साहिब, आलू खाने से आदमी आलू जैसा हो जाता है। कोई अंग्रेज़ औरत (मिर्ज़ा की आदत है कि तमाम सफ़ेद फ़ाम ग़ैर मुल्कियों को अंग्रेज़ कहते हैं।  मसलन अमरीका के अंग्रेज़, जर्मनी के अंग्रेज़, हद ये कि इंग्लिस्तान के अंग्रेज़) जिसे अपना ‘फिगर’ और मुस्तक़बिल ज़रा भी अज़ीज़ है, आलू को छूती तक नहीं। सामने स्वीमिंग पूल में पैर लटकाए ये मेम जो मिस्र का बाज़ार खोले बैठी है, उसे तुम आलू की एक हवाई भी खिला दो तो बंदा इसी हौज़ में डूब मरने को तैयार है। अगर ये काफ़ी में चीनी के चार दाने भी डालती है, या कोई उसे मीठी नज़र से भी देख ले तो इसकी कैलोरीज़ का हिसाब अपनी धोबी की कापी में रखती है।”  उन्होंने जवाब दिया। “मिर्ज़ा क्या मेमें भी धोबी की कापी रखती हैं?”“हाँ उनमें की जो कपड़े पहनती हैं, वो रखती हैं।” हमारी तिश्नगी, इल्म बढ़ती देखकर मिर्ज़ा ने आलू की हजो में दलायल-ओ-नज़ाइर का तूमार बांध दिया। जहां कहीं मंतिक़ के टाट में ज़रा सुराख़ भी नज़र आया, वहां मख़मली मिसाल का बड़ा सा पैवंद इस तरह लगाया कि जी चाहता था कुछ और सुराख़ होते। कहने लगे कर्नल शेख़ कल रात ही यूरोप से लौटे हैं। कह रहे थे यूरोप की और हमारी ख़वातीन में बड़ा फ़र्क़ है। यूरोप में जो लड़की दूर से सत्रह बरस की मालूम होती है वो क़रीब पहुंच कर सत्तर बरस की निकलती है और हमारे हाँ जो ख़ातून दूर से सत्तर बरस की दिखलाई पड़ती है वो नज़दीक आने पर सत्रह बरस की निकलती है! मगर ये वज़ादारी इंग्लिस्तान में ही देखी कि जो उम्र दूर से नज़र आती है वही पास से। चुनांचे कमर कमर तक बालों वाली जो लड़की दूर से उन्नीस साल की नज़र आती है वो पास जाने पर भी उन्नीस ही साल का ‘हिप्पी’ निकलता है, ख़ैर सुनी सुनाई बातों को छोड़ो। उस मेम का मुक़ाबला अपने हाँ की आलू खोर ख़वातीन से करो। उधर फ़ानुस के नीचे, सुर्ख़ सारी में जो मुहतरमा लेटरबाक्स बनी अकेले अकेले गपा गप बीफ़ स्टिक और आलू उड़ा रही, अमां! गँवारों की तरह उंगली से इशारा मत करो। हाँ हाँ वही, अरे साहिब क्या चीज़ थी, लगता था एक अप्सरा सीधी अजंता के ग़ारों से चली आ रही है और क्या फिगर था। कहते हुए ज़बान सौ-सौ बल खाती है। चलती तो क़दम यूं रखती थी दिन जैसे किसी के फिरते हैं।पहले-पहल मार्च 1951 में देखा था। वो सुबह याद आती है तो कोई दिल पर दस्तक सी देने लगता है और अब? अब तुम्हारी आँखों के सामने है। बारह साल की Go Go Girl गोश्त के अंबार में कहीं खो गई है। इश्क़ और आलू ने इन हॉलों को पहुंचा दिया।हमने कहा, “मारों घुटना फूटे आँख!” बोले, “अह्ल-ए-ज़बान के मुहावरे उन्ही के ख़िलाफ़ अंधा धुंद इस्तेमाल करने से पहले पूरी बात तो सुन लिया करो। हुमैरा वो आईडीयल औरत थी जिसके ख़्वाब हर सेहतमंद आदमी देखता है यानी शरीफ़ ख़ानदान, ख़ूबसूरत और आवारा! उर्दू, अंग्रेज़ी, फ़्रेंच और जर्मन फ़र्राटे से बोलती थी, मगर किसी भी ज़बान में ‘न’  कहने की क़ुदरत नहीं रखती थी। हुस्न और जवानी की बशिर्कत ग़ैरे मालिक थी। ये दोनों अश्या-ए-लतीफ़ जब तबर्रुक हो गईं और पलकों के साये गहरे हो चले तो मारे बाँधे एक अक़द शरई भी किया। मगर एक महीने के अंदर ही दूल्हे ने उरूसी कमरबंद का फंदा गले में डाल कर ख़ुदकुशी कर ली। जा तुझे कश्मकश-ए-अक़द से आज़ाद किया। फिर तो ऐसे कान हुए कि इस बेचारी ने शरई तकल्लुफ़ात से ख़ुद को कभी मुकल्लफ़ नहीं किया। साहिब मर्द का क्या बने, आजकल मर्द ज़िंदगी से उकता जाता है तो शादी कर लेता है और अगर शादीशुदा है तो तलाक़ दे देता है लेकिन औरत ज़ात की बात और है। बदी पे आई हुई औरत जब परेशान या पशेमान होती है तो टी.एस.इलियट के बक़ौल ग्रामोफोन रिकार्ड लगा कर अपने जोड़े को मेकानिकी अंदाज़ से थपथपाते हुए ख़्वाबगाह में बोलाई बोलाई नहीं फिरती बल्कि ग़िज़ा से ग़म ग़लत करती है। हुमैरा ने भी मर्द की बेवफ़ाई का मुक़ाबला अपने मेदे से किया। तुम ख़ुद देख लो। किस रफ़्तार से आलू के क़त्ले क़ाब से प्लेट और प्लेट से पेट में मुंतक़िल कर रही है। बस उसी ने सूरत से बे सूरत कर दिया।हमने उनका वक़्त और अपनी रही सही इज़्ज़त बचाने की ख़ातिर उनकी इस ‘थ्योरी’ से झट इत्तफ़ाक़ कर लिया कि ज़नाना आवारगी की रोक-थाम के लिए अक़द और आलू से बेहतर कोई आला नहीं कि दोनों से बदसूरती और बदसूरती से नेकचलनी ज़ोर पकड़ती है। उनकी हाँ में हाँ मिलाते हुए हमने कहा, “लेकिन अगर आलू से वाक़ई मोटापा पैदा होता है तो तुम्हारे हक़ में तो उल्टा मुफ़ीद होगा क्योंकि अगर तुम्हारा वज़न सही मान लिया जाये तो मेयारी हिसाब से तुम्हारा क़द तीन फुट होना चाहिए। एक दिन तुम्हीं ने बताया था कि आस्तीन के लिहाज़ से 17 नंबर की क़मीज़ तुम्हें फ़िट आती है और कालर के लिहाज़ से 13 नंबर!”करिश्मे कार्बो हाइड्रेट केउसी साल जून में मिर्ज़ा अपने दफ़्तर में अगाता क्रिस्टी का ताज़ा नॉवेल पढ़ते पढ़ते अचानक बेहोश हो गए। होश आया तो ख़ुद को एक आरामदेह क्लीनिक (Clinic) कंपनी के ख़र्च पर साहिब-ए-फ़राश पाया। उन्हें इस बात से सख़्त मायूसी हुई कि जिस मक़ाम पर उन्हें दिल का शदीद दर्द महसूस हुआ था, दिन उससे बालिश्त भर दूर निकला। डाक्टर ने वहम दूर करने की ग़रज़ से उंगली रखकर बताया कि दिल यहां नहीं, यहां होता है। उसके बाद उन्हें दिल का दर्द दिल ही में महसूस होने लगा।जैसे ही उनके कमरे से ‘मरीज़ से मुलाक़ात मना है’ की तख़्ती हटी, हम ज़िनिया का गुलदस्ता लेकर अयादत को पहुंचे। दोनों एक दूसरे की शक्ल देख देखकर ख़ूब रोए। नर्स ने आकर दोनों को चुप कराया और हमें अलाहदा ले जा कर मुतनब्बा किया कि इस अस्पताल में बीमारपुर्सी करने वालों को रोना और कराहना मना है। हमने फ़ौरन ख़ुद पर फ़र्माइशी बशाशत तारी कर के मिर्ज़ा को हिरासाँ होने से मना किया और तलक़ीन की कि मरीज़ को अल्लाह की रहमत से मायूस नहीं होना चाहिए, वो चाहे तो तिनके में जान डाल दे। हमारी नसीहत का ख़ातिर-ख़्वाह बल्कि उससे भी ज़्यादा असर हुआ। “तुम क्यों रोते हो पगले?” हमने उनकी पेशानी पर हाथ रखते हुए कहा।“यूंही ख़्याल आ गया कि अगर तुम मर गए तो मेरी अयादत को कौन आया करेगा!” मिर्ज़ा ने अपने आँसू नर्स के रूमाल में महफ़ूज़ करते हुए वजह रिक़्क़त बयान की।मर्ज़ की असल वजह डाक्टरों के नज़दीक कसरत-ए-अफ़्क़ार थी, जिसे मिर्ज़ा की ज़बान में क़ादिर-उल-बयान ने कसरत कार बना दिया। ख़ैर, इसमें ताज्जुब की कोई बात नहीं थी। ताज्जुब की बात तो ये थी कि मिर्ज़ा चाय के साथ आलू के ‘चिप्स’ उड़ा रहे थे। हमने कहा, “मिर्ज़ा, आज तुम रंगे हाथों पकड़े गए।” बोले (और ऐसी आवाज़ में बोले गोया किसी अंधे कुँवें के पेंदे से बोल रहे हैं।) डाक्टर कहते हैं, तुम्हारा वज़न बहुत कम है। तुम्हें आलू और ऐसी चीज़ें ख़ूब खानी चाहिऐं जिनमें ‘स्टार्च” और कार्बो हाइड्रेट की इफ़रात हो। साहिब आलू एक नेअमत है, कम अज़ कम साईंस की रू से!” हमने कहा, “तो फिर दबा दब आलू खा कर ही सेहतयाब हो जाओ।”

फ़रमाया, “सेहतयाब तो मुझे वैसे भी होना ही पड़ेगा। इसलिए कि ये नर्सें इस क़दर बदसूरत हैं कि कोई आदमी जो अपने मुँह पर आँखें रखता है, यहां ज़्यादा अर्से पड़ा नहीं रह सकता!”वो नए गिले, वो शिकायतें, वो मज़े मज़े की हिकायतेंक्लीनिक से निकलते ही मिर्ज़ा ने अपनी तोपों का रुख़ फेर दिया। ख़ूगर हजो के शब-ओ-रोज़ अब आलू की तारीफ़-ओ-तौसीफ़ में बसर होने लगे। एक वक़्त था कि वियतनाम पर अमरीकी बमबारी की ख़बरें पढ़ कर मिर्ज़ा पछतावा करते कि कोलंबस ने अमरीका दरयाफ़्त कर के बड़ी नादानी की। मगर अब प्यार में आते तो आलू की गदराई हुई गोलाइयों पर हाथ फेरते हुए फ़रमाते, “साहिब! कोलंबस जहन्नुम में नहीं जाएगा। उसे वापस अमरीका भेज दिया जाएगा। मुहज़्ज़ब दुनिया पर अमरीका के दो एहसान हैं:तंबाकू और आलू। सो तंबाकू का बेड़ा तो सरतान ने ग़र्क़ कर दिया।मगर आलू का मुस्तक़बिल निहायत शानदार है। जो मुल़्क जितना ग़ुर्बत ज़दा होगा, उतना ही आलू और मज़हब का चलन ज़्यादा होगा।” और कभी ऐसा भी होता कि हरीफ़ ज़रीफ़ साईंसी हथियारों से ज़ेर नहीं हुआ तो शायरी के मार से वहीं ढेर कर देते। “साहिब, जूँ-जूँ वक़्त गुज़रता है याददाश्त कमज़ोर होती जाती है। पहले अपनी पैदाइश के दिन ज़ेहन से उतरा। फिर महीना और अब तो सन् भी याद नहीं रहता, बेगम या किसी बद-ख़्वाह से पूछना पड़ता है। अक्सर तुम्हारे लतीफ़े तुम्हें ही सुनाने बैठ जाता हूँ। वो तो जब तुम पेट पकड़ पकड़ कर हँसने लगते हो तो शक गुज़रता है कि लतीफ़ा तुम्हारा ही होगा। बेगम अक्सर कहती हैं कि कॉकटेल पार्टीयों और डांस में तुम्हें ये तक याद नहीं रहता कि तुम्हारी शादी हो चुकी है ग़रज़ कि हाफ़िज़ा बिल्कुल चौपट है। अब ये आलू का एजाज़ नहीं तो और क्या है कि आज भी किसी बच्चे के हाथ में भू बल में सेंका हुआ आलू नज़र आजाए तो उसकी मानूस महक से बचपन का एक एक वाक़िया ज़ेहन में ताज़ा हो जाता है। मैं टकटकी बांध कर उसे देखता हूँ। उससे फूटती हुई सोंधी भाप के परे एक भूली-बिसरी सूरत उभरती है। गर्द-आलूद बालों के पीछे शरारत से रोशन आँखें। कुरता बटनों से बेनयाज़, गले में गुलेल, नाख़ुन दाँतों से कुतरे हुए। पतंग उड़ाने वाली उंगली पर डोर की ख़ूनआलूद लकीर, बैरी समय हौले हौले अपनी केंचुलियां उतारता चला जाता है और मैं नंगे-पाँव तितलियों के पीछे दौड़ता, रंग बिरंगे बादलों में रेज़गारी के पहाड़, परीयों और आग उगलते अज़दहों को बनते बिगड़ते देखता, खड़ा रह जाता हूँ।” “यहां तक कि आलू ख़त्म हो जाता है।” हमने साबुन के बुलबुले पर फूंक मारी, सँभले। गर्दिश-ए-अय्याम को अपने बचपन के पीछे दौड़ाते दौड़ाते लगाम खींची। और गाली देने के लिए गला साफ़ करते हुए फ़रमाया, “ख़ुदा जाने हुकूमत आलू को बज़ोर-ए-क़ानून क़ौमी ग़िज़ा बनाने से क्यों डरती है। सस्ता इतना कि आज तक किसी सेठ को इसमें मिलावट करने का ख़्याल नहीं आया। स्केंडल की तरह लज़ीज़ और ज़ूद-हज़्म, विटामिन से भरपूर, ख़ुश-ज़ाएक़ा, सूफ़ियाना रंग, छिलका ज़नाना लिबास की तरह, यानी बरा-ए-नाम।”“साफ़ इधर से नज़र आता है उधर का पहलू।”दस्त ख़ुद दहान ख़ुदमिर्ज़ा पर अब ये झक सवार थी कि अगर संदल का घिसना और लगाना दर्द-ए-सर के लिए मुफ़ीद है तो उसे उगाना कहीं ज़्यादा मुफ़ीद होना चाहिए। हिक्मत-ओ-ज़राअत की जिन पुरख़ार राहों को मस्ताना तय कर के वो इस नतीजे पर पहुंचे, उनका इआदा किया जाये तो तिब्ब पर एक पूरी किताब मुरत्तब हो सकती है। अज़ बस कि हम हकीमों की लगी लगाई रोज़ी पे हाथ डालना नहीं चाहते, इसलिए दो तीन चिनगारियां छोड़कर दूर खड़े हो जाऐंगे।एक दिन हमसे पूछा, ”बचपन में खट मिट्ठे बेर, मेरा मतलब है झरबेरी के बेर खाए हैं?” अर्ज़ किया, “जी हाँ, हज़ार दफ़ा। और उतनी ही दफ़ा खांसी में मुब्तला हुआ हूँ।” फ़रमाया, “बस यही फ़र्क़ है, ख़रीद के खाने में और अपने हाथ से तोड़ के खाने में। तजुर्बे की बात बताता हूँ। बेर तोड़ते वक़्त उंगली में कांटा लग जाये और ख़ून की बूँद पर पर थरथराने लगे तो आस-पास की झाड़ियों के तमाम बेर मीठे हो जाते हैं!”“साइंटिफिक दिमाग़ में ये बात नहीं आती।” हमने कहा।हमारा ये कहना था कि ज़्यादा उबले हुए आलू की तरह तड़खते बिखरते चले गए। कहने लगे, “साहिब, बाज़े हकीम ये करते हैं कि जिसका मेदा कमज़ोर हो उसे ओझड़ी खिलाते हैं। जिसके गुर्दों का फे़अल दुरुस्त न हो उसे गुर्दे और जो ज़ोफ़-ए- जिगर में मुब्तला हो उसे कलेजी। अगर मैं हकीम होता तो तुम्हें मग़ज़ ही मग़ज़ खिलाता।” राक़िम उल-हरूफ़ के उज़ू ज़ईफ़ की निशानदेही करने के बाद इरशाद हुआ, “अब आलू ख़ुद काश्त करने की साइंटिफिक वजह भी सुन लो। पिछले साल उतरती बरसात की बात है, मैं टोबा टेक सिंह में काले तीतर की तलाश में कच्चे में बहुत दूर निकल गया, मगर एक तीतर नज़र न आया, जिसकी वजह गाईड ने ये बताई कि शिकार के लिए आपके पास डिप्टी कमिश्नर का परमिट नहीं है। वापसी में रात हो गई और हमारी1945 मॉडल जीप पर दमे का दौरा पड़ा।

चंद लम्हों बाद वो ज़ईफ़ा तो एक गढ़े में आख़री हिचकी लेकर ख़ामोश हो गई मगर क़फ़स-ए-उंसरी में हमारे ताएर-ए-रूह को परवाज़ करता छोड़ गई। हम स्टेयरिंग पर हाथ रखे दिल ही दिल में ख़ुदा का शुक्र अदा कर रहे थे कि रहमत-ए-एज़दी से जीप गढ़े में गिरी वर्ना गढ़े की जगह कुँआं होता तो उस वक़्त ख़ुदा का शुक्र कौन अदा करता?

ना कभी जनाज़ा उठता, ना कहीं मज़ार होता हमारे क़र्ज़-ख़्वाहों पर क्या गुज़रती? हमारे साथ रक़म के डूबने पर उन्हें कैसे सब्र आता कि अभी तो हमारे तमस्सुक की रोशनाई भी ख़ुश्क नहीं हुई थी? हम अभी उनके और उनके छोटे बच्चों के सरों पर हाथ फेर ही रहे थे कि एक किसान बकरी का नौज़ाईदा बच्चा गर्दन पर मफ़लर की तरह डाले उधर से गुज़रा। हमने आवाज़ देकर बुलाया। अभी हम इतनी ही तमहीद बाँधने पाए थे कि हम कराची से आए हैं और काले तीतर की तलाश में थे कि वो गढ़े की तरफ़ इशारा करके कहने लगा कि तहसील टोबा टेक सिंह में तीतर पानी में नहीं रहते। हमारे गाईड ने हमारी फ़ौरी ज़रूरियात की तर्जुमानी की तो वो ऐसा पसीजा कि अपनी बैलगाड़ी लाने और उसे जीप में जोत कर अपने घर ले जाने के लिए इसरार करने लगा और वो भी बिला मुआवज़ा, साहिब अंधा क्या चाहे?” “दो आँखें!” हमने झट लुक़मा दिया।“ग़लत बिल्कुल ग़लत, अगर उसकी अक़ल भी बीनाई के साथ ज़ाइल नहीं हुई है तो अंधा दो आँखें नहीं चाहता, एक लाठी चाहता है!” मिर्ज़ा ने मुहावरे की भी इस्लाह फ़रमा दी।हम हुँकारा भरते रहे, कहानी जारी रही, “थोड़ी देर बाद वो बैलगाड़ी ले आया जिसके बैल अपनी जवानी को बहुत पीछे छोड़ आए थे। अदवान की रस्सी से जीप बाँधते हुए उसने हमें बैलगाड़ी में अपने पहलू में अगली सेट की पेशकश की और डेढ़ दो मील दूर किसी मौहूम नुक़्ते की तरफ़ इशारा करते हुए तसल्ली देने लगा, “ओ जेड़ी, नवीं लालटेन बलदी पई ए ना, ओही मेरा घार वे।” (वो जहां नई लालटेन जल रही है ना वही मेरा घर है।)घर पहुंचते ही उसने अपनी पगड़ी उतार कर चारपाई के सीरवे वाले पाए को पहना दी। मुँह पर पानी के छपके दिए और गीले हाथ सफ़ेद बकरी की पीठ से पोंछे। बरसात की चांदनी में उसके कुरते पर बड़ा सा पैवंद दूर से नज़र आ रहा था और जब थूनी पर लटकी हुई नई लालतेन की लौ भड़की तो उस पैवंद में लगा हुआ एक और पैवंद भी नज़र आने लगा जिसके टाँके अभी उसकी मुस्कुराहट की तरह उजले थे।

उसकी घर वाली ने खड़ी चारपाई पर खाना चुन कर ठंडे मीठे पानी के दो धात के गिलास पट्टी पर बान छिदरा कर के जमा दिए। मेज़बान के शदीद इसरार और भूक के शदीद तर तक़ाज़े से मजबूर हो कर जो हमने ख़ुश्क चिनाई शुरू की है तो यक़ीन मानो पेट भर गया मगर जी नहीं भरा। राल निगलते हुए हमने पूछा, “चौधरी! इससे मज़ेदार आलू का साग हमने आज तक नहीं खाया, क्या तरकीब है पकाने की?”बोला, “बादशाहो, पहले ते इक कल्ले ज़मीन विच पंच मन अमरीका दी खाद पाओ। फिर... (पहले एक एकड़ ज़मीन में पाँच मन अमरीकी खाद डालो फिर (उस ज़माने में कीमियाई खाद अमरीका से आती थी)क़िस्सा आलू काश्त काबात अगर अब भी गले से नहीं उतरी तो “ख़ुद उगाओ ख़ुद खाओ” सिलसिले की तीसरे दास्तान सुनिए जिसका अज़ाब-सवाब मिर्ज़ा की गर्दन पर है कि वही उसके फ़िरदौसी हैं और वही रुस्तम। दास्तान का आग़ाज़ यूं होता है,“साहिब, बाज़ार से सडे-बुसे आलू ख़रीद कर खाने से तो ये बेहतर है कि आदमी चने भसकता फिरे। परसों हम ख़ुद आलू ख़रीदने गए, शबराती की दुकान से। अरे साहिब! वही अपना शबराती, जिसने चौदह-पंद्रह साल से वो साइनबोर्ड लगा रखा है,मालिक ईं दुकान शबराती मुहाजिरीनअगर कोई दावा कुंद बातिल शुदबमुक़ाम मौज़ा काठ, अक़ब जामा मस्जिद कलांपोस्ट ऑफ़िस क़स्बा बागपत, ज़िला मेरठहाल मुक़ीम करांचीहमने एक आलू दिखाते हुए कहा, “मियां शबराती हाल मुक़ीम करांची, तुम्हारे आलू तो पिलपिले हैं, ख़राब लगते हैं।” बोला, “बाऊ जी! ख़राब निकलें तो काला नाग(उसके गधे का नाम) के मूत से मूंछ मुंडवा देना। दर-हक़ीक़त में ये पहाड़ी आलू हैं।” हमने कहा, “हमें तो कराची से पाँच सौ मील तक कोई पहाड़ नक़्शे में नज़र नहीं आता।”

बोला, “बाऊजी, तुम्हारे नक़्शे में और कौन सी फल फलारी करांची में नजर आवे है? ये रुपये छटांक का सांची पान जो तुम्हारे ग़ुलाम के कल्ले में बताशे की तरियों घुल रहा है, मक़ाम बंगाल से आ रिया है। यहां क्या दम दुरूद रखा है। हालीयत तो ये है जी! करांची में मिट्टी तलक मलेर से आवे है। किस वास्ते कि उसमें ढाका से मंगा के घांस लगावेंगे। जवानी क़सम बाऊ जी, पिशावर के चौक यादगार में मुर्ग़ा अज़ान देवे है तो कहीं जा के करांची वालों को सुबह अंडा नसीब होवे है!”और एक मर्द ग़ैरत मंद ने चमन-ज़ार कराची के दिल यानी हाऊसिंग सोसाइटी में आलू की काश्त शुरू कर दी। अगरचे सर-ए-दस्त पाँच मन अमरीकी खाद का इंतज़ाम न हो सका, लेकिन मिर्ज़ा का जोश-ए-जुनूँ उन्हें इस मुक़ाम पर पहुंचा चुका था जहां खाद तो खाद, वो बग़ैर ज़मीन के भी काश्त करने का जिगरा रखते थे!मिर्ज़ा अब्दुल वदूद बेग और खेती बाड़ी। हमारा ख़्याल है कि सारा खेत एयर कंडीशन कर दिया जाये और ट्रैक्टर में एक रॉकिंग चेयर(झूला कुर्सी) डाल दी जाये तो मिर्ज़ा शायद दो-चार घंटे के लिए काश्तकारी का पेशा इख़्तियार करलें, जिसके बारे में उनका मब्लग़-ए-इल्म बस इस क़दर है कि उन्होंने सिनेमा के पर्दे पर क्लीन शेव एक्टरों को छाती पर मस्नूई बाल चिपकाए, स्टूडियो के सूरज की धूप में, सिगरेट की पुनी चढ़ी हुई दरांतियों से बाजरे के खेत में से मक्का के भुट्टे काटते देखा है। यहां ये बताना ग़ालिबन बेमहल न होगा कि इससे चंद साल पेशतर मिर्ज़ा बाग़बानी का एक इंतहाई नादिर और उतना ही नाकाम तजुर्बा करके हमें एक मज़मून का ख़ाम मवाद मुहय्या कर चुके थे। उन्हें एक दिन अपने कोट का नंगा कालर देखकर दफ़अतन इलक़ा हुआ कि होने को तो घर में अल्लाह का दिया सब कुछ है सिवाए रुपये के। लेकिन अगर बाग़ में गुलाब के गमले नहीं तो जीना फ़ुज़ूल है। उन्हें ज़िंदगी में अचानक एक ज़बरदस्त ख़ला महसूस होने लगा जिसे सिर्फ़ अमरीकी खाद से पुर किया जा सकता था।अब जो आलू की काश्त का सौदा सर में समाया तो डेढ़ दो हफ़्ते फ़क़त इस मौज़ू पर रिसर्च होती रही कि आलू बुख़ारे की तरह आलू के भी बीज होते हैं, या क्वेटा के गुलाब की तरह आलू की भी टहनी काट कर साफ़ सुथरे गमले में गाड़ दी जाती है। नीज़ आलू पटसन की मानिंद घुटनों घुटनों पानी मांगता है या अखरोट की तरह बग़ैर मेहनत के पुश्तहा पुश्त तक फल देता रहेगा। दौरान-ए-तहक़ीक़ एक शक कहीं से ये भी निकल आई कि बैंगन की तरह आलू भी डला डाल पे लटकेंगे या तुरई की बेल की तरह पड़ोसी की दीवार पर पड़े रहेंगे। प्रोफ़ेसर अबदुल क़ुद्दूस ने तो ये शोशा भी उठाया कि अगर रफ़ा शर की ख़ातिर ये मान लिया जाये कि आलू वाक़ई ज़मीन से उगते हैं तो डंठल का निशान कैसे मिटाया जाता है?छुपा दस्त हिम्मत में दस्त-ए-क़ज़ा हैफिर क्या था। क्वेटा से बज़रिये पी आई ए सफ़ेद गुलाब की क़लमें मँगाई गईं। गमलों को खौलते पानी और फिनाइल से “डिस इन्फेक्ट” किया गया। फिर क्वेटा के नाज़ुक-ओ-नायाब गुलाब को कराची के दीमक और कीड़ों से महफ़ूज़ रखने के लिए ओबाश बकरी की मेंगनी की गर्म खाद में इतनी अमरीकी खाद और अमरीकी खाद में हम वज़न डी डी टी पाउडर मिलाया गया। उबले हुए पानी से सुबह-ओ-शाम सिंचाई की गई और ये वाक़िया है कि उन गमलों में कभी कोई कीड़ा नज़र नहीं आया और न गुलाब!प्रोफ़ेसर क़ाज़ी अब्दुल क़ुद्दूस कुछ ग़लत तो नहीं कहते कि मिर्ज़ा हमाक़त भी करते हैं तो इस क़दर “ओरीजनल” कि बख़ुदा बिल्कुल इल्हामी मालूम होती है।पायानेकार मिर्ज़ा ने आलू की काश्त के लिए ज़मीन यानी अपना “लॉन”(जिसकी अफ़्रीक़ी घास की हरियाली ऐसी थी कि सिगरेट की राख झाड़ते हुए दिल दुखता था) तैयार किया। उस ज़राअती तजुर्बे के दौरान जहां-जहां अक़ल महव-ए-तमाशाए लब-ए-बाम रही, वहां जोश-ए-नमरूद बेख़तर गुलज़ार-ए-ख़लील में कूद पड़ा। दफ़्तर के चपरासियों, अपने पालतू ख़रगोश और महल्ले के लौंडे लाड़ियों की मदद से दो ही दिन में सारा लॉन खोद फेंका। बल्कि उसके बाद भी ये अमल जारी रखा। यहां तक कि दूसरी मंज़िल के किरायादारों ने हाथ-पांव जोड़ के खुदाई रुकवाई, इसलिए कि मकान की नींव नज़र आने लगी थी।इस की शबों का गुदाज़हमें डेढ़ महीने के लिए काम से ढाका जाना पड़ा और मिर्ज़ा से मुलाक़ातों का सिलसिला मौक़ूफ़ हो गया। ख़त-ओ-किताबत का मिर्ज़ा को दिमाग़ नहीं। जैसे ही हम वापस आए, अनन्नास और मुंशी गंज के केलों से लदे-फंदे मिर्ज़ा के हाँ पहुंचे। हमने कहा, “अस्सलामु अलैकुम!”

जवाब मिला, “फल अंदर पहुँचवा दो। वाअलैकुम अस्सलाम!” ग़ौर से उनकी सूरत देखी तो दिल पे चोट सी लगी।“ये क्या हाल बना लिया तुमने?”“हमें जी भर के देख लो। फिर इस सूरत को तरसोगे। इशतिहा ख़त्म, दवाओं पर गुज़ारा है। दिन-भर में तीन अंगूर खा पाता हूँ, वो भी छिलका उतार के। खाने के नाम से हौल उठता है, दिल बैठा जाता है। हर वक़्त एक बे कली सी रहती है। हर चेहरा उदास उदास, हर शय धुआँ धुआँ, ये हो नुक्ता सन्नाटा, ये चैत की उदास चांदनी,ये...” “मिर्ज़ा हम तुम्हें रोमैंटिक होने से रोक तो नहीं सकते लेकिन ये महीना चैत का नहीं है।” “चैत न सही, चैत जैसा ज़रूर है, ज़ालिम। तुम तो एक हिंदू लड़की से दिल भी लगा चुके हो, तुम्हीं बताओ, ये कौन से महीने का चांद है?” मिर्ज़ा ने सवाल किया।“इसी महीने का मालूम होता है।” हमने झिजकते हुए जवाब दिया।“हमें भी ऐसा ही लगता है। साहिब अजीब आलम है, काम में ज़रा जी नहीं लगता और बेकारी से भी वहशत होती है। ज़ेहन परागंदा बल्कि सच पूछो तो महज़ गंदा। तारों भरे आसमान के नीचे रात रात-भर आँखें फाड़े तुम्हारी हिमाक़तें गिनता रहता हूँ। तन्हाई से दिल घबराता है और लोगों से मिलता हूँ तो जी चाहता है मुँह नोच लूं, और साहिब!एक दो का ज़िक्र किया, सारे के सारे नोच लूं।”“मिर्ज़ा हो न हो,ये इश्क़ के आसार हैं।” “बजा, लेकिन अगर साहिब मुआमले पर चालीस महावटें पड़ चुकी हों, तो ये आसार इश्क़ के नहीं ‘अल्सर’ के हैं। खाना खाते ही महसूस होता है गोया किसी ने हलक़ से लेकर मेदे तक तेज़ाब की फुरेरी फेर दी है। इधर खाया, उधर पेट फूल कर मशकीज़ा हुआ, हंसी का रुख़ भी अंदर की तरफ़ हो गया है। सारा फ़ुतूर आलू का है। मेदे में एसिड बहुत बनने लगा है ‘पेप्टिक अल्स’र हो गया है।” उनकी आँखें डबडबाईं। “इसमें हिरासाँ होने की क्या बात है। आजकल किसी को 'हार्ट-अटैक,या अल्सर’ न हो तो लोग उस पर तरस खाने लगते हैं कि शायद बेचारा किसी ज़िम्मेदार ओहदे पर फ़ाइज़ नहीं है! मगर तुम तो मुलाज़मत को जूते की नोक पर रखते हो। अपने ‘बॉस’ से टांग पर टांग रखकर बात करते हो। फिर ये कैसे हुआ? वक़्त पर सोते हो,वक़्त पर उठते हो। दादा के वक़्तों की चांदी की पतीली में उबाले बग़ैर पानी नहीं पीते। वुज़ू भी पानी में ‘लिस्ट्रीन’ मिला कर करते हो, जिसमें 26 फ़ीसद अलकोहल होता है। हालात हाज़रा से ख़ुद को बे-ख़बर रखते हो। बातों के इलावा किसी चीज़ में तुरशी को रवा नहीं रखते। तेल भी तुम नहीं खाते। दस साल से तो हम ख़ुद देख रहे हैं, मुंटगुमरी का ख़ालिस दानेदार घी खा रहे हो।” हमने कहा।“तुम्हें यक़ीन नहीं आएगा, ये सब उसी मनहूस का फ़ुतूर है। अब की दफ़ा जो सोने के कुश्ता से ज़्यादा ताक़त बख़्श घी, का सर बमुहर कनस्तर अपने हाथ से अँगेठी पर तपाया तो मालूम है तह में क्या निकला? तीन तीन उंगल आलू की दानेदार लुगदी, जभी तो मैं कहूं कि मेरा बनियान तो तंग हो गया, मगर वज़न क्यों नहीं बढ़ रहा!” मिर्ज़ा ने आख़िर अपने दस साला मरज़ की जड़ पकड़ ली, जो ज़िला मुंटगुमरी तक फैली हुई थी।क्या असीरी है, क्या रिहाई हैपहले मिर्ज़ा को दर्द ज़रा बर्दाश्त नहीं थी। हमारे सामने की बात है, पहली दफ़ा पेट में दर्द हुआ तो डाक्टर ने मार्फिया का इंजेक्शन तैयार किया। मगर मिर्ज़ा ने घिगिया कर मिन्नतें कीं कि उन्हें पहले क्लोरोफ़ार्म सुंघा दिया जाये ताकि इंजेक्शन की तकलीफ़ महसूस न हो लेकिन अब अपनी बीमारी पर इस तरह इतराने लगे थे जैसे अक्सर ओछे अपनी तंदुरुस्ती पर अकड़ते हैं। हमें उनकी बीमारी से इतनी तशवीश नहीं हुई जितनी इस बात से कि उन्हें अपने ही नहीं पराए मरज़ में भी उतनी ही लज़्ज़त महसूस होने लगी थी। भांत भांत की बीमारियों में मुब्तला मरीज़ों से इस तरह कुरेद कुरेद कर मुतअद्दी तफ़सीलात पूछते कि रात तक उनके सारे मरज़ अपना लेते। इस हद तक बुख़ार किसी को चढ़ता, सर सामी बातें वो करते। इस हमदर्दाना तर्ज़-ए-अयादत से मिर्ज़ा ने ख़ुद को ज़च्चगी के सिवा हर क़िस्म की तकलीफ़ में मुब्तला कर लिया। घर या दफ़्तर की क़ैद नहीं, न अपने-बेगाने की तख़सीस, हर मुलाक़ाती को अपनी आंतों के नाक़िस फे़’ल से आगाह करते और इस सीमाब-सिफ़त रियाही दर्द का लफ़्ज़ी ग्राफ़ बनाते जो मुसाफ़ा करते वक़्त नफ़ख़-ओ-क़राक़िर का मुहर्रिक था। फिर दाएं आँख के पपोटे में ‘करंट’ मारता, मुतवर्रम जिगरह को छेदता, टली हुई नाफ़ की तरफ़ बढ़ने लगा था कि पिछले-पहर अचानक पल्टा और पलट कर दिल में बुरे बुरे ख़्याल पैदा करने लगा और फिर मिर्ज़ा हर बुरे ख़्याल को इस तरह खोल कर बयान करते किमैंने ये जाना कि गोया ये भी मेरे दिल में है।जिन लोगों ने मिर्ज़ा को पहले नहीं देखा था वो तसव्वुर नहीं कर सकते थे कि ये मर्द बीमार जो फ़ाइलों पर सर झुकाए, ‘अल्सर’ की टपक मिटाने के लिए हर दूसरे घंटे एक गिलास दूध मुँह बना कर पी लेता है, ये चार महीने क़ब्ल कोफ़्ते में हरी मिर्च भरवा कर खाता था और उससे भी जी नहीं भरता तो शाम को यही कोफ़्ता हरी मिर्च में भरवा देता था। ये नीम जाँ जो बे मिर्च मसाले के रातिब को ‘इंग्लिश फ़ूड’ कह कर सब्र-ओ-शुक्र के साथ खा रहा है, ये वही चटोरा है जो चार महीने पहले ये बता सकता था कि सुबह सात बजे से लेकर रात के नौ बजे तक कराची में किस ‘स्वीट मर्चेंट’ की कढ़ाई से उतरती गर्म जलेबी मिल सकती है। हाऊसिंग सोसाइटी के कौन से चीनी रेस्तोरां में तले हुए झींगे खाने चाहिऐं जिनका चौगुना बिल बनाते वक़्त मालिक रेस्तोरां की बेटी इस तरह मुस्कुराती है कि बख़ुदा रुपया हाथ का मैल मालूम होता है। उन्हें न सिर्फ़ ये पता था कि लाहौर में जे़वरात की कौन सी दुकान में निहायत सुबुक ‘हीरा-तराश’ कलाइयाँ देखने को मिलती हैं, बल्कि ये भी मालूम था कि मज़ंग में तिक्का कबाब की वो कौन सी दुकान है जिसका हेड ऑफ़िस गुजरांवाला में है और ये भी कि कड़कड़ाते जाड़ों में रात के दो बजे लाल कुरती की किस पान की दुकान पर पिंडी के मनचले तरह तरह के पानों से ज़्यादा उनके रसीले नामों के मज़े लूटने आते हैं। क़िस्सा-ख़्वानी के किस मुछ्छैल हलवाई की दुकान से काली गुलाब जामुन और नाज़िम आबाद की कौन सी चौरंगी के क़रीब गुलाब में बसा हुआ क़ला क़ंद क़र्ज़ पर मिल सकता है। (ये मुफ़ीद मतलब मालूमात मिर्ज़ा के मुल्कगीर चटोरपन का निचोड़ हैं। उन्होंने सारी उम्र किया ही क्या है। अपने दाँतों से अपनी क़ब्र खोदी है। इत्तिलाअन अर्ज़ है कि मिर्ज़ा नक़द पैसे दे कर मिठाई ख़रीदना फुज़ूलखर्ची समझते हैं) । भला कोई कैसे यक़ीन कर लेता कि ये आलू और ‘कार्बो हाइड्रेट’ का शिकार वही है जिसने कल तक मन भाते खानों के कैसे कैसे अलबेले जोड़े बना रखे थे।खड़े मसाले के पसंदे और बेसनी रोटी, क़ीमा भरे करेले और घी में तर तराते पराठे, मद्रासी बिरयानी और पारसी कोफ़्ते (वो भी एक लखनवी पड़ोसन के हाथ के) चुपड़ी रोटी और उरद की फुरेरी दाल, भिंडी और भिंडी!(भिंडी के साथ मिर्ज़ा किसी और चीज़ को शामिल करने के रवादार नहीं।)मिर्ज़ा को खाने का ऐसा हौका है कि एक मुँह उन्हें हमेशा नाकाफ़ी मालूम होता है उनके नदीदे पन को देखकर एक दफ़ा प्रोफ़ेसर क़ाज़ी अब्दुल क़ुद्दूस ने कहा था, “मिर्ज़ा तुम्हारा हाल गिरगिट जैसा है। उसकी ज़बान की लंबाई उसके जिस्म की आधी होती है!” मिर्ज़ा की उदास आँखें एक दम मुस्कुरा उठीं। कहने लगे, “साहिब, ख़ुदा ने एक पार-ए-गोश्त को जाने किस लज़्ज़त से हमकनार कर दिया। अगर सारा बदन उस लज़्ज़त से आश्ना हो जाता तो इंसान उसकी ताब न लाता। ज़मीन की छाती फट जाती!”मिर्ज़ा पाँच छः हफ़्ते में पलंग को लात मार कर खड़े हो गए। हम तो उसे उनकी क़ुव्वत-ए-इरादी की करामात ही कहेंगे, हालाँकि वो ख़ुद कुछ और वजह बताते थे। एक दिन उनके मेदे से ख़ून कट कट कर आने लगा। हमें चश्म-ए-पुरआब देखा तो ढारस देने लगे, “में मुसलमान हूँ। जन्नत का भी क़ाइल हूँ, मगर मुझे वहां जाने की जल्दी नहीं है। मैं मौत से नहीं डरता, मगर मैं अभी मर नहीं सकता। मैं अभी मरना नहीं चाहता। इसलिए कि अव्वल तो तुम मेरी मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकोगे। दोम, मैं पहले मर गया तो तुम मुझ पर मज़मून लिख दोगे!” ख़ुदा बेहतर जानता है कि वो ख़ौफ़-ए-ख़ाका से सेहतयाब हुए या बक़ौल शख़से मुर्ग़ी के ग़ुस्ल-ए-मय्यत के पानी से जिसे वो चिकन सूप कह कर नोश-ए-जान फ़रमा रहे थे। बहरहाल, बीमारी जैसे आई थी, उसी तरह चली गई। फ़ायदा ये हुआ कि आलू से जो बेज़ारी पहले बिला वजह थी, अब उसकी निहायत माक़ूल वजह हाथ आ गई और ये सरासर मिर्ज़ा की अख़लाक़ी फ़तह थी।मरज़ अलहमदु लिल्लाह दूर हो चुका था। परहेज़ अलबत्ता जारी था। वो इस तरह कि पहले मिर्ज़ा दोपहर के खाने के बाद आध सेर जलेबी अकेले खा जाते थे लेकिन अब डाक्टरों ने मीठा बंद कर दिया था। लिहाज़ा आध सेर इमरती पर इकतिफ़ा करते थे।आलू का मुँह काला, भिंडी बोल बालाजैसे ही मिर्ज़ा की सेहत और तबीयत मामूल पर आई, बग़दादी जिमखाना में यार लोगों ने शायान-ए-शान पैमाने पर ग़ुस्ल-ए-सेहत के जश्न का एहतिमाम किया। इस्तिक़बालिया कमेटी ने फ़ैसला किया कि घिसे पिटे डिनर-डांस के बजाय फैंसी ड्रैस बाल का एहतिमाम किया जाये ताकि एक दूसरे पर हँसने का मौक़ा मिले। मेहमान-ए-खुसूसी तक ये भनक पहुंची तो उन्होंने हमारी ज़बानी कहला भेजा कि नए मज़हकाख़ेज़ लिबास सिलवाने की चंदाँ ज़रूरत नहीं। मेंबरान और उनकी बेगमात अगर ईमानदारी से वही कपड़े पहने पहने जिमखाना चले आएं, जो वो उमूमन घर में पहने बैठे रहते हैं तो मंशा पूरा हो जाएगा।रक़्स के लिए अलबत्ता एक कड़ी शर्त मिर्ज़ा ने ये लगा दी कि हर मेंबर सिर्फ़ अपनी बीवी के साथ रक़्स करेगा, मगर इस लपक और हुमक से गोया वो उसकी बीवी नहीं है। जश्न की रात जिमखाना को झंडियों और भिंडियों से दुल्हन बनाया गया। सात कोर्स के डिनर से पहले रूई और काग़ज़ से बने हुए एक क़द-ए-आदम आलू की अर्थी निकाली गई, जिस पर मिर्ज़ा ने अपने हाथ से ब्रांडी छिड़क कर माचिस दिखाई और सरगबाशी के 'डिम्पल' पर गल्फ़ क्लब मार के क्रिया करम किया। डिनर के बाद मिर्ज़ा पर टायलट पेपर के फूल बरसाए गए और कच्ची कच्ची भिंडियों में तौला गया जिन पर अभी ठीक से सुनहरी रोवां भी नहीं निकला था। फिर ये भिंडियां मुस्तहक़्क़ीन यानी मेदे के लखपती मरीज़ों में तक़सीम कर दी गईं। शेम्पेन से महकते हुए बाल रुम में गुब्बारे छोड़े गए। ख़ाली बोतलों की क़ीमत का अतीया एक यतीमख़ाने को देने का एलान किया गया और ग़ुस्ल-ए-सेहत की ख़ुशी में कार्ड रुम वालों ने जुए के अगले-पिछले सारे कर्जे़ माफ़ कर दिए।मिर्ज़ा बात बे बात पर मुस्कुरा रहे थे। तीसरा रक़्स ख़त्म होते ही हम अपनी कोहनियों से रास्ता बनाते हुए हम उन तक पहुंचे। वो उस लम्हे एक बड़े गुब्बारे में जलते हुए सिगरेट से सुराख़ करने चले थे कि हमने उसका ज़िक्र छेड़ दिया जिसकी जनाब में कल तक गुस्ताख़ि-ए-फ़रिश्ता पसंद न थी। “मिर्ज़ा, आलू अगर इतना ही मुज़िर है तो इंगलैंड में इस क़दर मक़बूल क्यों है? एक अंग्रेज़ औसतन दस औंस आलू यौमिया खा जाता है। यानी साल में साढे़ पाँच मन, सुन रहे हो, साढे़ पाँच मन!” बोले, “साहिब, अंग्रेज़ की क्या बात है, उसकी मुफ़लिसी से भी एक शान टपकती है। वो पिटता भी है तो एक हेकड़ी के साथ लन युतांग ने कहीं लिखा है कि हम चीनियों के बारे में लोगों ने ये मशहूर कर रखा है कि क़हत पड़ता है तो हम अपने बच्चे तक खा जाते हैं। लेकिन ख़ुदा का शुक्र है कि हम उन्हें इस तरह नहीं खाते जिस तरह अंग्रेज़ 'बीफ’ खाते हैं यानी कच्चा!” हम भी जवाबन कुछ कहना चाहते थे कि एक नुकीली एड़ी जो एक हसीन बोझ सहारे हुए थी, हमारे पंजे में बरमे की तरह उतरती चली गई। हमारी मर्दाना चीख़FOR HE IS A JOLLY GOOD FELLOW के कोरस में दब गई और ईस्ट इंडिया कंपनी के ज़माने का बर्मी सागवान का डांस फ़्लोर बहके बहके क़दमों तले फिर चरचराने लगा।


No comments:

Featured post

हिंदी भजन लिरिक्स | भजन-संग्रह | Bhajan Lyrics in Hindi

लोकप्रिय हिंदी भजन लिरिक्स विभिन्न कलाकारों , भक्त कवियों और संतों द्वारा गाए और रचाए गए भजन गीत भक्ति गीत का लिखित संग्रह क्लिक कर पढ़ें एवं...

Labels

Aakhari Kalaam Aalam Sheikh Kavita Aansu Aao Aao Yashoda Ke Laal Aao Rama Bhog Lagao Shyama Aaradhya Shri Ram lyrics Aarti Geet Aawazon Ke Ghere Ab Kripa Karo Shri Ram Nath Dukh Taaro acharya ramchandra shukla Achyutashtakam lyrics Ada Jafri ada Zafri Adam Gondvi Adeem Hashmi Ghazal Adil Mansuri Ghazal ae maalik tere bande Agam Singh Giri Agyatvaas Katha Ahmad Mushtaq Ghazal Ahmed Faraz Ghazal Ahmed Nadeem Qasami Ghazal ai ishq hamein barbaad na kar Aisi Bhole Ki Re Chadhi Hai Baraat Aitbar Sajid Ghazal Ajneya ke quote Akbar Allahabadi Akbar Allahabadi Ghazal Akbar Allahabadi Ke Kisse Akbar-Birbal Akharavat Akhilesh Tiwari Ghazal Akhtar Shirani Ghazal AKHTAR SHIRANI NAZM AKHTARUL IMAN NAZM Akshay Upadhyay ki Kavita Albeli Ali ke Pad Ali Sardar Jafri Ghazal Allama Iqbal Ghazal Alok Dhanwa Kavita amarkant poet stories Ambika Datt Vyas Ameer Minai Ghazal ameer minai ghazals Amir Khusrow Dohe- Kavita-geet-paheliya Ana Qasmi Ghazal Anamika Anamika Suryakant Tripathi "Nirala" kavita Anand Bakshi Andher Nagri Chaupat Raja Angika Bhakti Geet Angika Bujoval Geet Angika Fekda Angika Koshi Geet Angika Lokgatha Angika Lori Geet- Lokgeet Angika Manon Geet Angika Ritu Geet Angika Sohar Geet Anjana Bhatt Ankhiyan Hari Darshan Ki Pyasi Ankita Jain Anmol Vachan Sangrah Hindi Anoop Jalota Ansar Kambari Ghazal Arjundas Kediya Arun Kamal Kavita ashaar Ashok Anjum Ghazal Ashok Anjum ghazals Ashok Chakradhar Ashtak ashtakam Asrar Ul Haq Majaz Ghazal Asrarul Haq Majaz Asrarul Haq Majaz ke kisse atal bihari vajpayi Ath Shri Krishnashtakam lyrics Ath Shri Shiv Ashtakam lyrics Atha Shri Ganeshashtakam lyrics athaniyan kahani Atima Awadhi lokgeet Ayodhya Singh Upadhyay Harioudh Kavita Aziz Azad Aziz Bano Darab Wafa Aziz Lakhnavi Aziz Warsi Baal Ali Baal Geet Baal Mahabharat Katha baal sahitya baalgeet baanke bihari ji ashtak baas kahani baba kavne nagariya bachchon ke gaane Bada Natkhat Hai Re Badhawa Geet Bagheli Lokgeet Bahadur Shah Zafar Ghazal Baiga Geet Baiga Lokgeet Bairisal Bakhna Banarasi Das ke Chhappay. Banarasi Das ke Kavitt Banarasi Das ke Pad Banarasi Das ke Sawaiya Bangla Geet Bangla Lokgeet Barahmasa Geet Barahmasi Geet Bari Aatik Geet Barve Ramayan Ji Bashar Nawaz Ghazal Bashir Badra Bashir Badra ke Kisse Batgamni Geet Beet Gaye Din lyrics Bekal Utsahi Bekal Utsahi Ghazals Betal Pachchisi Bhadawari lokgeet Bhagavad Gita Bhagavad Gita Chapter Bhagavad Gita Hindi Bhagwan Meri Naiya lyrics Bhagwati Charan Verma Bhagwwat Rasik Bhaj Man Mere Ram Naam bhajan bhajan lyrics bhajan lyrics in hindi bhajan sangrah bhajan-pad-mishrit Bhakt Rupkala Bhakt Surdas Ji bhaktikaal kavi bhakto ke dohe Bhanubhakta Acharya Bharat Bhushan Agrawal Bharat Bhushan Agrawal kavita Bharat Durdasha Bharatendu Harishchandra Bharatendu Harishchandra Ghazal Bharatendu Harishchandra Kavita Bheel Geet Bheru Bhairav Geet Bhil Lokgeet Bhojpuri Geet bhojpuri rakhi geet Bhole Nath ke Bhajan Bhupati Kavi ke Dohe Bhupi Sherchan Bihari bimalda kahani bindu je ke bhajan bindu ji maharaj rachna Bindu Ji Rachna Biography Birha Geet Biyah se Diragaman Geet Brij Narayan Chakbast Budhesar Biyah Geet Budhjan Bulla Sahab bulle shah Bundeli Banna Geet Bundeli Dadre Geet Bundeli Faag Geet Bundeli Gali Geet Bundeli Sohar Geet Bundeli Varsha Geet Chacha Hit Vrindavandas Chalisa Likhi hui Chalisa Lyrics chalisa lyrics hindi chalisa sangrah Chalo Re Sakhiyan lyrics Chanakya Chand Bardai's Doha Chand Bardai's Pad Chand Bardai's Raso Kavya Chandrakant Devtale Kavita Chandrakant Devtale poem Chandrakanta Upanyas Chaturbhuj Das ke Pad Chaturbhujdas Chaturthi Geet Chaumasa Geet Cheegat Geet Chetavar Geet Chhainya Chhainya Chhamasa Geet Chhatisgarh Lokgeet Chheehal Panch Saheli Geet Chhitswami ke Pad. छीतस्वामी के पद Chhitswami Pad Chhotelal Das Ji Ke Bhajan Children Stories Chitradhar Chitswami ke pad Chuhar Chori Pakaria Geet couplet Daag Dehalvi Daag Dehalvi ke kisse Dadu Dayal Dadu Dayal Bhajan dadu ke bhajan Dahkan Geet Damad Geet Dariya Bihar Wale das paise aur dadi Data Ram Diye Hi Jata daya kar daan Dayabai Dayaram Deendayal Giri deshbhakti kavita Devadas Devendra Kumar Bangali Devi Geet Devi Jagdamba Geet Devi-Devataak Geet Devkinandan Khatri Novel Devsen Dhanna Bhagat Dharmvir Bharti Dharmvir Bharti kavita Dharmvir Bharti poetry Dharnidas Bhajan Sangrah Dhol Nagada Dhruvdas ke Dohe Dhruvdas ke Pad Dhruvdas ke Savaiyya dhuan kahani Dinbandhu Deenanath dingal kavi Diva Ni Divete Doha doha of vidhyapati Dohawali Dohe dohe gurujan ke Dohe Of Bulleh Shah Dohe Sant Guru Ravidas Droupadi Swyamvar Katha Dukhiyaon Ke Dukhh Door Dukhiyaon Ke Dukhh Door Kare Dularelal Bhargav Dulha Ram Siya Dulhi Ri Dushyant Kumar Dushyant Kumar Kavita ek hajar naam Ek Kanth Vishpayi Ekadashi Geet Ekadashi Story Hindi Ekadashi Vrat Katha ekadsahi vrat katha Faag Geet faag languriya bhadawari Faagu Geet Fahmida Riaz Nazm Fairy Tales India famous poetry akbar allahabadi Firak Gorakhpuri Firaq Gorakhpuri Ghazal Firaq Gorakhpuri Ke Kisse folk lore Folk Song Lyrics folk song lyrics rajasthani Folk Stories Folk Tales Fulwari Darshan Geet funny poetry Gadadar Bhatt ke Pad Gadhwali Geet gadhwali kavya Gaiye Ganpati Jag Vandan lyrics Ganpati Bappa Ki Jai Bolo Ganpati Ganesh garhwali kavya rachnaen Garibdas Gaurik Geet Gavri Bai Gawribai Gazal Geet Geet Lyrics geeta rabari top ten Ghajal Ghazal Ghazal aur SHayari Ghazal of amir minayi ghazal of poet akbar allahabadi ghazal writer Ghazals Ghazals of Akbar Hyderabadi Ghazals of Akhilesh Tiwari Ghazals of Azhar Inayati Ghazals of Bashar Nawaz Ghazals of Fahmida Riaz Ghazals of Hasrat Mohani Ghazals of Mohammad Rafi Sauda Ghazals of Shaad Azimabadi Ghazals of Shahryar Ghazal Ghazals of Shakeel Azmi Ghazals of Shakeel Badayuni Ghazal शकील बदायूनी की ग़ज़लें Ghazals of Waseem Barelvi Ghazl Ghzal Giridharan gitawali God Kavita Poem Poetry Gond Lokgeet Gopal Bhand Gopal Das Neeraj Gopal Sharan Singh Gopal Singh Nepali Gopi Geet Hindi goswami tulsidas ji Govind Swami ke Pad Gramya Gujarati Lokgeet Gujrati Lokgeet Gulzar Gulzar Ghazal Gulzar Ghazals Gulzar introduction gulzar ki kahaniyan Gulzar Sangrah Gunjan Guru Aagya Mein Nish Din Rahiye Guru Amardas Guru Angad Dev Guru Angad Dev Ji Salok Guru Nanak guru nanak dev Guru Nanak Dev Ji Guru Nanak Ke Sabad Guru Tegh Bahadur Gwalari Geet Gyanendrapati Kavita Habib Jalib Habib Jalib Nazm ham honge kaamyab hamko man ki shakti Hanuman Bahuk har desh mein tu Har Saans Mein Har Bol Mein lyrics Hari Bhajan Bina Sukh Shanti Nahi Hari Tum Haro Jan Ki Bheer Haridas Ke Pad Harihar Prasad hariodh Hariom Panwar Hariram Vyas ke Pad Harishankar Parsai Ke Vyangya Harivyas Dev Hariyanvi Lokgeet hariyanvi village songs haryanvi folk song Hasya Vyang Sangrah Hasya Vyangya Urdu ke He Govind Rakho Sharan lyrics he prabho aanand He Re Kanhiya lyrics He Rom Rom Mein Basne Wale Ram lyrics He Rom Rom Mein lyrics he shaarde ma Hemchandra Himachal Ke Lokgeet hindi chalisa lyrics hindi dohe hindi font ghazal hindi kahani hindi kahani for kids hindi kahani premchand hindi kahaniya hindi kavita hindi kids children story Hindi Lyrics Hindi Nibandh hindi poetry freedom hindi poetry of nirmala putul hindi prathna Hindi quote hindi satire hindi stories hindi story hindi story by gulzar Hindi story for kids hindi vyangya Hit Harivansh ke Pad Humein Nand Nandan Mol Liyo i Kavita Important Days incorrect words in hindi Indeevar Indraprasth Katha Insha Allah Khan Insha Ghazals in Hindi introduction Isuri itni shakti hamein Jaamun ka Ped Story Jaan Kavi Jaant Geet Jab Se Lagan Lagi Prabhu Teri Jai Jai Giribar Raj Kisori Jai Ram Ramaramanam Shamanam lyrics Jai Shankar Prasad Hindi Stories Jai Shankar Prasad Hindi Story Jaishankar Prasad Jalte Hue Van Ka Vasant Jamal kavi Jan Nisar Akhtar Janaki Mangal Janm Sanskarak Geet japur ji sahib Jasuram Jaswant Singh Jat Jatin Geet Jaun Elia Jaun Eliya Jeevan Singh Jhamdas Jharna Jharni Geet Jhummari Geet Jigar Moradabadi Jigar Moradabadi Ghazal Jigar Moradabadi Ke Kisse jogira geet John Eliyaa Joindu Joodiram Josh Malihabadi Josh Malihabadi ke Kisse Judiram Bhajan Kaafi Of Bulleh Shah Kabeer kabeer bhajan kabir bhajan Kabir Bhajan Sangrah Lyrics Kabir ke Bhajan Kabir Ke Dohe kafiya Kahani kahaniyan Kaifi Azmi Kailash Gautam kajli lokgeet Kajli lokgeet khari boli Kajri Geet Kaka Hathrasi Kala Aur Boodha Chand Kamayani Kanan-Kusum Kanauji Lokgeet Kanhiya Kanhiya Tujhe Aana Padega Karikanha Biyah Geet Karuna Bhari Pukar Sun kashmiri lok katha Kaushalya Rani Apne Lala Ko Dulrave Kavi Daulat Kavi Pradeep Lyrics kaviraja bankidas Kavit Kavita Kavita Sangrah kavita sangrah आवाज़ों के घेरे दुष्यन्त kavitaa Kavitt kaviyon ke dohe Kavya Natak Kedarnath Agrawa Kedarnath Singh Keshavdas ke Savaiya khadi boli wedding geet Khadi Ke Phool Khari Boli Lok Geet Khelauna Geet Khuman Bandijan Khumar Barabankvi Ghazal Kishan Saroj kiski kahani Kisse Kobar Geet Korku Geet Korku Lokgeet Kripanivas Kriparam Kriparam Khidiya sauratha Krishn Bihari Noor Krishna Bhajan Lyrics Krishna Chander krishna gitawali Krishnadas ke Pad kshatriya naai aur bhikhari ki kahani Kuch bhi ban bas kayar mat ban Kuchh Aur Nazmein Kumauni Lokgeet Kunkada Geet Kunwar Mahendra Singh Bedi ke Kisse Kunwar Narayan Kusma Haran Geet Kusumagraj Kutban ke Kadvak l Kavita Laakh ka Ghar Katha Laal Kavi ki Rachnaen Laalju Priyaju Naamavali Lachika Rani Lagni Geet Lalil Kishori Bhajan Lalitkishori Lalitmohini Dev Lalnath latife Latife बशीर बद्र के क़िस्से Latiife Laxmi Prasad Devkota Lehar Lekhnath Paudyal Llatiife Lok katha Lok-Katha Chhattisgarh Lok-Katha Manipuri Lok-Katha Uttarakhand Lokgeet Lokgeet Lyrics Lokpriya krishna bhajan lyrics Lyrics Lyrics from movie lyrics of kids song lyrics of krishna bhajan popular Ma Tara Ashirvad maa shaarde Madanashtak Rahim Madhujwal Madhurashtakam lyrics magahi geet magahi lokgeet maghi geet Mahadevi Verma Mahakavi poet kalidas mahakavya Mahalakshmiashtakam Mahapatra Narhari Bandijan Mahuak Geet Maithili Lokgeeet Maithili lokgeet Majaj Lakhnavi Ghazal Makhan Chor Makhanlal Chaturved Malaar Geet Malik Muhammad Jayasi Malukdas Malukdas Pad malvi ganesh geet malvi lokgeet Malvi Lokgeet lyrics in Hindi Man Tadpat Hari Darshan Ko Aaj lyrics manavta ke mandir MangalGaan Manikdeh Salhes Darshan Geet Manjhan ke Kadvak mansarovar story collection Manu Hariya Marathi Lokgeet Matiram Mayawi Sarovar Katha meer taqi meer ghazal meer taqi meer ghazals Meerabai Ke Bhajan Lyrics Meghdoot Mahakavi Kalidasa Meri Tan Heriye milti hai zindagi mein mohabbat mir taqi mir ghazal Mira Bai Ke Pad Mira ke Bhajan MiraBai pad explanation Mirza Ghalib MIRZA GHALIB Ghazal Mirza Ghalib Latiife Misc Poetry Misc. Poetry Gulzar Mishrit Geet Mitadas Mohan Momin Khan Momin moral story for kid Motiram Biyah Geet Motivational Story mrigavati Mubarak ke Dohe Muktak Mukund Madhav Govind Mulla Nasruddin Muna Madan Mundan Geet Munj munshi premchand Munshi Premchand kahani Munshi Premchand ke Upanyas munshi premchand ki kahani munshi premchand ki kahanni Munshi Premchand Quote Muztar Khairabadi Ghazal na tha kuchh to KHuda tha Nabhadas Nachyo Bahut Gopal Nagar-Shobha Rahim Nagaridas Nakta Geet nanakdev ji Nand Kishore lyrics Nanddas ji ka Pad Nanddas Ji ki Rachna Nandoi Geet Naqsh Layalpuri narendra sharma Narottamdas Ji Granth Nasir Kazmi Ghazal Nasir Kazmi Ghazal Ghazals नासिर काज़मी ग़ज़लें navgeet Nawaz Deobandi Nawaz Deobandi Ghazal Naye Subhashit Nazeer Banarasi Nazm Nazmein Nazms Nazms Of Fahmida Riaz Nepali Kavi Nida Fazli nimadi geet Nimari geet Nipat Niranjan Nirgun Geet Nirmala Putul Kavita निर्मला पुतुल की कविताएँ Nirmala Putul poem Noon Meem Rashid Ghazal Novel Obaidullah Aleem Ghazal old Wedding Song Paat Bhari Sahari Pabani Geet Pad pad Vyakhya Padawali Raidas Padmakar Padmavat Padmavati Pallav Panchtantra Hindi Kahani Pandav Dhritrashtra Katha Panwari Lokgeet Parba Pokhri Yagya Geet Parichay Parichhan Geet Parmanand das Parmanand das ke Pad Parsat Pad Pavan Parvati mangal Parveen Shakir Ghazal Parwati Mangal Paryayvachi Shabd patriotic poe patriotic poem patriotism hindi poem Pavas Geet Pawan Karan Kavita Pawan Karan pem Pawari Lok geet Pawari Lokgeet Phanishwar Nath Renu Phooli Bai Pirzada Qasim Ghazal Ghazals poem Poem for Kids Poems poet poetry poetry Pawan Karan popular ghazals Popular Poems of Manglesh Dabral Prabal Prem Ke Paale Prabhu Ko Bisar lyrics Prabhu Tero Naam prasidh bhajan prayer in hindi Premchand Stories Premlata Prithviraj Raso Puchhta kyon shesh kitni raat Puhkar bhaktikaal kavi Puhkar ke Dohe Pukhraj Punjabi folk song Punjabi Lokgeet Qateel Shifai Qita Quote quote in hindi Quote of Acharya Ramchandra Shukla Quote of Antonio Gramsci Quote of Bhuvaneshvar Quote of Chanakya Quote of Dharmveer Bharti Quote of Dhumil धूमिल के कोट्स उद्धरण Quote of Doodhnath Singh Quote of Elfriede Jelinek Quote of Gabriel Garcia Marquez Quote of Gajanan Madhav Muktibodh Quote of Ganganath Jha Quote of George Orwell Quote of Gorakh Pandey Quote of Gyanranjan Quote of Harishankar Parsai Quote of Hindi Poet Agyeya Quote of Jaishankar Prasad Quote of Jean Cocteau Quote of Kedarnath Singh Quote of Krishn Baldev Vaid Quote of Kunwar Narayan Quote of Mahatma Gandhi Quote of Malyaj Quote of Manglesh Dabral Quote of Manohar Shyam Joshi Quote of Mark Twain Quote of Mohan Rakesh Quote of Mridula Garg Quote of Namvar Singh Quote of Naveen Sagar Quote of Nirmal Verma Quote of Peter Handke Quote of Phanishwarnath Renu Quote of Premchand Quote of Rabindranath Tagore Quote of Raghuvir Sahay Quote of Rajkamal Choudhary Quote of Ranier Maria Rilke Quote of Trilochan Quote of Yun Fusse quotes Raag Halur Geet Raas Geet Raat Pashmine Ki Radha Krishna Bhajan Radha Raas Bihari Raghubar Tumko Meri Laaj Raghurajsingh Rahim ki Rachnaen Raidas Raja Mehdi Ali Khan Lyrics Rajasthani Geet Rajasthani Lokgeet Lyrics Rajasthani lyrics Rajasthani song lyrics in hindi Rajesh Joshi Rajinder Manchanda Bani Ram Bin Tan Ko Ram Birajo Hriday Bhavan Mein Ram Bolo Ram Ram Do Nij Charno Mein Sthaan Ram Kare So Hoy Re Manwa ram ki shakti pooja suryakant tripathi nirala Ram Prasad Bismil Ram Ram Kahe Na Bole Ram Sahay Das Ram Sumir Ram Sumir lyrics Ramagya Prashna Ramanath Awasthi Geet Ramashankar Yadav VIdrohi Ramavtar Tyagi Kavita Ramcharandas Ramcharitmanas Ramcharitmanas Tulsidas Ramdarsh Mishra Ramdarsh Mishra Kavita Ramdev Ji ke Geet Ramdhari Singh Dinkar Ramdhari Singh Kavyateerth Ramhi Ram Bas Ramhi Ramkumar Verma Ramrasrangmani Rasik Ali Raskhan Biography Raskhan ke Dohe Raskhan ke Savaiya Raskhan Poems Rasleen Rasnidhi Raso Kavya Ratnawali ravi par kahani Ravidas ji ke Shabad Ravindra Jain Ravindra Jain Hindi Geet Ray Deviprasad Poorn Ritu aa Parvak Geet Rom Rom Mein Rama Hua Hai lyrics RONA SER MA Roopsaras Ropani Geet Roti Geet Rukmani Sammari Geet Saanjh Geet Sabad Sagar Siddiqui sahastra naam sahastra namawali Sahir Ludhianvi Ghazal sahir ludhiyanvi Sahjobai Sain Bhagat Sakhin Madhya Siya Sohati Salhes Geet salok salok nanakdevji ke Sama Chakeba Geet Samdaun Geet Sammari Geet Sankata Mochana Hanumanashtaka Sanskrit lok geet Sanskrit Shlok Sant Babalal Sant Kavi Vrind sant keshavdas Sant Laldas ke Shabd aur Dohe Sant Parshuram Sant Peepa Sant Pipa Sant Ravidas Sant Ravidas ke Pad Sant Saligram Sant Shivdayal Singh Sant Shivnarayan sant surdas bhajan Sant Tukaram Sant Tukaram ke Pad Santhali Lokgeet santo ke dohe Saqi Faruqi saravati prathna Sarv Shaktimate Paramatmane satire Satyanarayan Kaviratn Savaiya Savaiyya Saveya Sawan Geet Sawan lokgeet khari boli school prayers Senapati ke Kavitt Shaad Azimabadi Ghazal Shaan Shabad Shabad Of Bulleh Shah Shabd Shabd Raidas Ji Shad Azimabadi Ghazal Shaharyar Ghazal Shahryar Ghazal Shail Chaturvedi Shail Chaturvedi Kavita Shailendra Shakuni Pravesh Katha shalok Shambhunath Singh Sharan Mein Aaye Hain lyrics Shariq Kaifi Shaukat Thanvi Shaukat Thanvi ke Kisse Shayari shayari of ameer minai Sheikh Chilli Sher Sher Shayari on Various Topics Shiv Ashtakam lyrics Shiv Bhajan Lyrics Shiv Sampati Shivji Ka Byah lyrics shlok Shree Nandkumarashtakam lyrics Shri Dinabandhvashtakam lyrics Shri Ganesh Vandana Shri Gaurishashtakam lyrics Shri Govindashtakam lyrics Shri Hanuman Chalisa Shri Hari Sharanashtakam Shri Hathi ki Rachnaen Shri Hit Chaurasi Shri Hit dhruvdas ji Shri Kalikashtakam Shri Kamalapatyashtakam Shri Krishna Bal-Madhuri Shri Krishna Gitavali Shri Krishna Krupa Kataksh Shri Krishna Saral Shri Lingashtakam lyrics Shri Narayanashtakam lyrics Shri Radha Chalisa Shri Radha krupakataksh Shri Rama Ashtakam lyrics Shri Ramachandra Ashtakam lyrics Shri Ramaprema Ashtakam Shri Rudrashtakam lyrics Shri satleela Shri Shiva Ramashtakastotram lyrics Shri Surya Mandala Ashtakam Shri Vishvanath Ashtakam lyrics Shribhatt ke Pad Shridhar Pathak Shrikant Verma Shringar-Soratha Rahim Shubh Din Pratham Ganesh Manao Shyam Teri Bansi Pukare Radha Naam lyrics Shyambihari Shrivastava Sinhasan Battisi Sohar Geet Somprabh Suri Songs Lyrics radha krishna stories in hindi Story story in hindi Story panchtantra hindi Stotra/Shloka Subhadra Kumari Chauhan Subramanyam Bharti Kavita Sudama Charit sudama chrit kavita Sudama Panday Dhumil Sudarshan Fakir Ghazals Sudhakar Dwivedi Sujan Raskhan Rachna Sukh-Varan Prabhu sukt sangrah suktam Sumiran Salhes Geet Sumitranandan Pant Sundardas Sundardas ke Savaiyya Sur Ki Gati Main lyrics Sur Sukhsagar Surdas surdas bhajan surdas bhajan lyrics Surya Ka Swagat Suryakant Tripathi Nirala Suryamal Mishran Swarna Kiran Swarndhuli taqseem kahani Tenali ram ki kahaniyan Tenali rama Tenali Raman Tirhut Geet Tora Man Darpan Kahlaye lyrics Triveni Tu Pyar Ka Sagar Hai lyrics tukhari barah maah Tulsidas tulsidas ji tulsidas ji ramcharitmanas Tum Meri Rakho Laaj Hari Tum Utho Siya Singar Karo tumhi ho mata pita Tyagi ki kavita Udasi Geet Udayraj Jati Uncategorized unchi edi wali mam Upanyas Upnayan Geet Urdu Shabdawali Uttra Vairagya Sandipani Vaivahik Lokgeet Rajasthani Var ke khayaba kaal Geet Vasant Geet Vidayi Geet Vidhyapati ki rachnaen Vidur Niti Hindi Vidyapati ke dohe Vidyapati ke geet Vikram Vikramorvasiyam Play Kalidasa Vikrat ka Bhram Katha vinay pachasa baanke bihari ji Vinod Kumar Shukl Kavita Vishnu Vaman Shirwadkar Vivah Geet vivah lokgeet khari boli Vividh Geet Viyogi Hari Vrat Kathaen vyangya vyangya kavita Wali Dakni Ghazal Wali Dakni Ki Ghazal aur SHayari ya kundendutusharhardhavala Yaar Julahe Yaari Sahab Yagana Changezi Yash Malviya Kavita Yash Malviya poem Yash Malviya poetry Yashomati Maiya Se Bole Nandlala lyrics Yog Geet Yudhishtar Vedna Katha Yugaant Yuglaananysharan Yugpath Yugvani Zafar Iqbal Ghazal अ से ज्ञ तक विलोम शब्द हिंदी संग्रह अकबर इलाहाबादी अकबर इलाहाबादी के क़िस्से अकबर इलाहाबादी ग़ज़ल अकबर हैदराबादी अकबर हैदराबादी की ग़ज़लें अकबर-बीरबल अंकिता जैन अक्षय उपाध्याय की कविताएँ अखरावट अंखियाँ हरि दरसन की प्यासी अखिलेश तिवारी अख़्तर शीरानी ग़ज़ल अख़्तर शीरानी नज्म अख़्तर-उल-ईमान नज़्म अगमसिँह गिरी अंगिका ऋतु गीत अंगिका कोशी गीत अंगिका फेकड़ा गीत अंगिका बुझौवल गीत अंगिका भक्ति गीत अंगिका मनौन गीत अंगिका लोकगाथा अंगिका लोकगीत अंगिका लोरियाँ अंगिका सोहर गीत अच्युताष्टकम् अंजना भट्ट अज़हर इनायती की ग़ज़लें अज़ीज़ आज़ाद अज़ीज़ बानो दाराब वफ़ा अज़ीज़ लखन अज़ीज़ लखनवी ग़ज़लें अज़ीज़ लखनवी शेर अज़ीज़ वारसी अज्ञातवास अज्ञेय अज्ञेय के उद्धरण अटल बिहारी वाजपेयी अतिमा अंतोनियो ग्राम्शी के कोट्स अथ श्री कृष्णाष्टकम् अथ श्री गणेशाष्टकम् अथ श्री शिवाष्टकम् अदम गोंडवी अदा ज़ाफ़री अदीम हाशमी गजल अदीम हाशमी ग़ज़लें अंधेर नगरी चौपट्ट राजा अनमोल वचन अना क़ासमी की गजलें अनामिका अनूप जलोटा अब कृपा करो श्री राम नाथ दुख टारो अंबिकादत्त व्यास अमीर खुसरो के दोहे- गीत -कविता -पहेलियाँ अमीर मीनाई ग़ज़ल अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध कविताएँ अरुण कमल की कविताएँ अर्जुनदास केडिया अर्थ सहित Rahim ke Dohe अलबेलीअलि के पद अली सरदार जाफ़री ग़ज़ल अल्लामा इक़बाल ग़ज़ल अवधी गीत अवधी जाँत गीत अवधी देवी गीत अवधी नकटा गीत अवधी निर्गुण गीत अवधी फाग गीत अवधी बारामासी गीत अवधी बाल-गीत अवधी बिरहा गीत अवधी रोटी गीत अवधी रोपनी गीत अवधी लोकगीत अवधी विदाई गीत अवधी विवाह गीत अवधी सावन गीत अवधी सोहर गीत अशोक अंजुम ग़ज़लें अशोक चक्रधर अष्टक अष्टकम असरार-उल-हक़ मजाज़ असरार-उल-हक़ मजाज़ ग़ज़ल अंसार कंबरी की हिंदी ग़ज़लें अहमद नदीम क़ासमी ग़ज़ल अहमद फ़राज़ ग़ज़ल अहमद मुश्ताक ग़ज़ल आओ आओ यशोदा के लाल आओ रामा भोग लगाओ श्यामा आखरी कलाम आचार्य रामचंद्र शुक्ल आचार्य रामचंद्र शुक्ल के कोट्स आदिल मंसूरी ग़ज़ल आनंद बख्शी आराध्य श्रीराम आलम शेख की कविता आल्हा ऊदल गीत भोजपुरी आवाज़ों के घेरे इंद्रप्रस्थ इंशा अल्ला खाँ 'इंशा' की ग़ज़लें ईश्वर पर कविताएँ ईसुरी की फाग उत्तरा उदयराज जती उद्धरण उबटन मगही उबैदुल्लाह अलीम ग़ज़ल उर्दू शब्दावली उर्दू-हिन्दी शब्दकोश एक कंठ विषपायी एक क्षत्रिय एकादशी व्रत कथा एल्फ्रीडे येलिनेक के कोट्स ऐ इश्क़ हमें बर्बाद न कर ऐतबार साजिद ग़ज़ल ऐसी भोले की रे चढ़ी है बरात कजरी झूला उत्सव गीत क़तील शिफ़ाई कन्नौजी लोकगीत कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा कबीर के दोहे कबीर के भजन कबीर भजन करुणा भरी पुकार सुन कला और बूढ़ा चाँद कवि आलोक धन्वा कविता कवि चन्द्रकान्त देवताले कविता कवि जमाल कवि भूषण कविता कविता नेपाली कविताएँ कविताएं कवित्त कहानियाँ कहानियां कहानी काका हाथरसी कातक न्हाण के गीत काफिया काव्य काव्य-नाटक क़िता किशन सरोज कुंकड़ा (प्रभाती) गीत कुछ और नज्में कुछ भी बन बस कायर मत बन कुंडलियाँ कुतुबन के कड़वक कुंदनलाल कुमाँऊनी लोकगीत कुंवर नारायण कुँवर नारायण के कोट्स कुँवर महेंद्र सिंह बेदी सहर के क़िस्से कुंवा पूजन गीत कुसुमाग्रज कुसुमाग्रज मराठी कविताएँ कृपानिवास कृपाराम कृपाराम बारहठ खिड़िया का सोरठा कृष्ण चंदर कृष्ण बलदेव वैद के कोट्स कृष्ण बिहारी नूर कृष्ण भक्ति कवि कृष्ण भजन लिरिक्स कृष्ण लौकिक गीत गढ़वाली कृष्णदास के पद केदारनाथ अग्रवाल केदारनाथ सिंह केदारनाथ सिंह के कोट्स केशवदास के सवैया कैफ़ी आज़मी कैलाश गौतम कोट्स कोरकू खांचा ऊमून गीत कोरकू मिमलाव गीत कोरकू लोकगीत कोरकू विवाह गीत कोरकू विविध गीत कोरकू सिडोली गीत कौशल्या रानी अपने लला को दुलरावे खादी के फूल खुमान बंदीजन ख़ुमार बाराबंकवी ख़ुमार बाराबंकवी की ग़ज़लें खेती-बाड़ी के गीत गंगा स्नान गीत भोजपुरी गंगानाथ झा के कोट्स गजल ग़ज़ल ग़ज़ल ghazal ग़ज़ल Ghazal गजलें ग़ज़ले ग़ज़लें गजानन माधव मुक्तिबोध के कोट्स गढ़वाली काव्य रचनाएँ गढ़वाली प्रमुख काव्य रचनाएँ गढ़वाली लोकगीत गणपति गणेश गणपति बप्पा की जय बोलो गदाधर भट्ट के पद गरीबदास गवरी बाई गाइए गणपति जग वंदन गारी गीत गिरिधारन गीत गीत गढ़वाली गीतकार- इंदीवर गुंजन गुजराती लोकगीत गुरु अमरदास गुरु आज्ञा में निश दिन रहिये गुरु तेग़ बहादुर गुरु नानक गुरु नानक के सबद गुरु नानक देव जी की रचनाएँ गुरू अंगद देव जी गुलज़ार गुलज़ार ग़ज़ल गुलज़ार परिचय गेब्रियल गार्सिया मार्ख़ेस के कोट्स गोंड गीत गोंड लोकगीत गोपाल भाँड़ गोपाल सिंह नेपाली गोपालदास नीरज गोपालशरण सिंह गोपी गीत गोरख पांडेय के कोट्स गोविंद स्वामी के पद गोस्वामी तुलसीदास ग्यारस (एकादशी) गीत ग्राम्या चक्की के गीत चक्रवर्ती राजगोपालाचारी चक्रवर्ती राजगोपालाचारी Bheem aur Hanuman Ji Katha चतुर्भुजदास चतुर्भुजदास के पद चंद्रकांता उपन्यास चाचा हितवृंदावनदास चाणक्य के कोट्स चालीसा चालीसा लिरिक्स चालीसा संग्रह चालीसा हिंदी चालो रे सखियाँ चीगट गीत चौथ चन्दा गीत भोजपुरी चौंफला गीत गढ़वाली चौमासा बारामासा गीत गढ़वाली छत्तीसगढ़ी गीत छप्पय छीहल की रचना छैंया-छैंया छोटेलाल दास भजन जन्म के गीत जन्म गीत ज़फ़र इक़बाल की ग़ज़लें जब से लगन लगी प्रभु तेरी जय जय गिरिबरराज किसोरी जय राम रमारमनं शमनं जय शंकर प्रसाद हिंदी कहानियां जयशंकर प्रसाद जयशंकर प्रसाद के कोट्स जयशंकर प्रसाद हिंदी कहानी जलते हुए वन का वसन्त जसवंत सिंह जसुराम जाँ निसार अख्तर जागो बंसीवारे ललना जान कवि जानकी -मंगल जामुन का पेड़ जिगर मुरादाबादी जिगर मुरादाबादी के क़िस्से जिगर मुरादाबादी ग़ज़लें जीवन परिचय जीवन सिंह जैन कवि जॉर्ज आरवेल के कोट्स जोइंदु जोश मलीहाबादी जोश मलीहाबादी के क़िस्से ज्ञानरंजन के कोट्स ज्ञानेन्द्रपति ज़्यां कॉक्त्यू के कोट्स झामदास डग्गा तिनताला गीत तुम उठो सिया सिंगार करो तुम मेरी राखो लाज हरि तुलसीदास तुलसीदास जी तू प्यार का सागर है तेनाली रमन तेनाली रामा तेनालीराम तोरा मन दर्पण कहलाये त्रिलोचन के कोट्स त्रिवेणी दयाबाई के दयाराम दरिया (बिहार वाले) दाग़ देहलवी दाग़ देहलवी के क़िस्से दाता राम दिये ही जाता दादरा गीत दादू के भजन दादू दयाल दादू दयाल भजन दामाद के गीत दीनदयाल गिरि दीनबन्धु दीनानाथ दुखियों के दुख दूर करे दुलारेलाल भार्गव दुष्यंत कुमार दुष्यन्त कुमार दूधनाथ सिंह के कोट्स दूलह राम सीय दुलही री देवकीनन्दन खत्री उपन्यास देवठणी के गीत देवसेन देवादास देवी के गीत देवी जगदम्बा गीत देवी माँ के गीत देवी-देवता गीत देवीशंकर अवस्थी के कोट्स देवेंद्र कुमार बंगाली देशभक्ति कविता देशभक्ति गीत भोजपुरी देसी गीत दोहा दोहावली दोहे दौलत कवि द्रौपदी स्वयंवर धन्ना भगत धरनीदास जी के भजन धर्मवीर भारती कविता धर्मवीर भारती के कोट्स ध्रुवदास के दोहे ध्रुवदास के पद ध्रुवदास के सवैया न था कुछ तो ख़ुदा था नक़्श लायलपुरी नज़ीर बनारसी नज़्म नज़्में नणदोई के गीत नंददास जी की रचनाएं नंददास पद नये सुभाषित नरेन्द्र शर्मा नरोत्तमदास नरोत्तमदास कविता नवमी गीत भोजपुरी नवाज़ देवबंदी ग़ज़ल नवीन सागर के कोट्स नाई और भिखारी की कहानी नागरीदास नाच्यो बहुत गोपाल नाभादास के छप्पय नाभादास के पद नामवर सिंह के कोट्स नामावली नामावली भगवान की नारायण नासिर काज़मी ग़ज़ल निदा फाज़ली निपट निरंजन निमाड़ी गीत निमाड़ी लोकगीत निर्गुण गीत भोजपुरी निर्मल वर्मा के कोट्स नून मीम राशिद ग़ज़लें नेपाली कविता पंच सहेली गीत पंचतंत्र की कहानी पंजाबी लोकगीत पतित पावन सुने. Hari Patit Pavan Sune पद पद अर्थ पदावली संत रैदास पद्माकर-रीतिकाल कवि पद्मावत पनघट के गीत परछन गीत परमानंद दास के पद परवीन शाकिर की ग़ज़लें परसत पद पावन पराती गीत भोजपुरी परिचय पर्यायवाची शब्द पर्व गीत पल्लव पवन करण की कविताएँ पँवारी लोक गीत पवारी लोकगीत पँवारी लोकगीत पांडवों का धृतराष्ट्र के प्रति व्यवहार पाण्डव लौकिक गाथाएँ गढ़वाली पात भरी सहरी पार्वती-मंगल पिंडदान गीत भोजपुरी पितर नेवतौनी गीत भोजपुरी पितु मातु सहायक स्वामी . Pitu Matu Sahayak Swami lyrics पीटर हैंडके के कोट्स पीरज़ादा क़ासीम ग़ज़ल पुखराज पुहकर कवि के कवित्त पूछता क्यों शेष कितनी रात पौराणिक कथाएं प्रदीप प्रबल प्रेम के पाले पड़ कर प्रभु को बिसार प्रभु तेरो नाम प्रार्थना प्रार्थना संग्रह प्रेमगीत प्रेमचंद की कहानियाँ प्रेमचंद के कोट्स प्रेमलता प्रेरक प्रसंग फगुआ गीत भोजपुरी फणीश्वर नाथ रेणु फणीश्वरनाथ रेणु के कोट्स फ़हमीदा रियाज़ की ग़ज़लें फ़हमीदा रियाज़ की नज़्में फ़हमीदा रियाज़ नज़्म फागण के गीत फ़िराक़ गोरखपुरी फ़िराक़ गोरखपुरी के क़िस्से फ़िराक़ गोरखपुरी ग़ज़ल फिल्मी गीत फूलीबाई बखना बघेली गीत बघेली लोकगीत बच्चों की कहानियाँ बड़ा नटखट है रे बधावा गीत बनारसी दास के पद बरवै रामायण हिंदी बरूआ गीत बशर नवाज़ की ग़ज़लें बशर नवाज़ ग़ज़ल बशीर बद्र बहादुर शाह ज़फ़र ग़ज़लें बांग्ला गीत बाबाफाग दहका गीत बारहमासा गीत भोजपुरी बाल अली बाल कविताएँ बाल महाभारत बाल-कविता बियाह सँ द्विरागमन धरिक गीत बिहारी बीत गये दिन बुधजन बुन्देली गारी गीत बुन्देली दादरे गीत बुन्देली बन्ना गीत बुन्देली वर्षा गीत बुन्देली सोहर गीत बुल्ला साहब बुल्ले शाह की काफियां बुल्ले शाह के दोहे बुल्ले शाह के शबद बृज नारायण चकबस्त की ग़ज़लें बेकल उत्साही की ग़ज़लें बेटा -बेटी विवाह मगही बेताल पच्चीसी बैगा गीत बैगा लोकगीत बैरीसाल भक्त रूपकला भक्त सूरदास जी रचना भक्तिकालीन रचनाकार भगवत रसिक भगवतीचरण वर्मा भगवान मेरी नैया भज मन मेरे राम नाम तू भजन भजन गीत भजन लिरिक्स भजन-संग्रह भदावरी भदावरी लोक गीत भानुभक्त आचार्य भारत भूषण अग्रवाल भारतदुर्दशा भारतेंदु हरिश्चंद्र भारतेंदु हरिश्चंद्र की कविताएँ भारतेंदु हरिश्चंद्र ग़ज़ल भारतेंदु हरिश्चंद्र नाटक भीम और हनुमान भील जनजाति गीत भील जन्म गीत भील झूमरली गीत भील फाग गीत भील भजन गीत भील मृत्यु गीत भील लोकगीत भील विवाह गीत भील सावां गीत भुवनेश्वर के कोट्स भूपति के दोहे भूपि शेरचन भेरू (भैरव) के गीत भोजपुरी लोकगीत भोले नाथ के भजन लिरिक्स मंगलेश डबराल की लोकप्रिय कविताएं मगही उबटन लोकगीत मगही गुरहत्थी गीत मगही जनेऊ गीत मगही जन्मोत्सव गीत मगही बन्ना गीत मगही मुण्डन गीत मगही मृत्यु गीत मगही मेहँदी गीत मगही लोकगीत मगही विवाह लोकगीत मगही शिव विवाह राम विवाह गीत मगही सोहर लोकगीत मजाज़ लखनवी की ग़ज़लें मंझन के कड़वक मतिराम मधुज्वाल मधुराष्टकम् मन तड़पत हरि दरसन को आज मनवा मेरा कब से प्यासा मनोहर श्याम जोशी के कोट्स मन्नू हरिया मराठी मराठी कविता मराठी लोकगीत मलयज के कोट्स मलिक मुहम्मद जायसी मलूकदास मलूकदास जी के पद महत्त्वपूर्ण दिवस महाकवि कालिदास महाकाव्य महात्मा गांधी के कोट्स महात्मा गांधी के गीत महादेवी वर्मा महापात्र नरहरि बंदीजन महालक्ष्म्यष्टकम् माखन चोर नन्द किशोर माखनलाल चतुर्वेदी मांगल गीत गढ़वाली मायावी सरोवर मारवाड़ी लोकगीत ब्याह के मार्क ट्वेन के कोट्स मालवी गणेश गीत मालवी लोकगीत मिर्ज़ा ग़ालिब मिर्ज़ा ग़ालिब की ग़ज़लें मिर्ज़ा ग़ालिब के क़िस्से मिर्ज़ा ग़ालिब ग़ज़ल मिश्रित गीत मीतादास मीर तकी मीर की ग़ज़लें मीरा के भजन मीराबाई के पद मीराबाई के भजन मुकुन्द माधव गोविन्द मुक्तक मुंज मुज़्तर ख़ैराबादी की ग़ज़लें मुंडन संस्कार गीत मुना मदन मुबारक के दोहे सवैया कवित्त मुल्ला नसरुद्दीन मुंशी प्रेमचंद मुंशी प्रेमचंद हिन्दी कहानियाँ मृगावती मृत्यु गीत मृदुला गर्ग के कोट्स मेघदूत खण्डकाव्य कालिदास मैथिली गीत मैथिली आरती गीत मैथिली उदासी गीत मैथिली उपनयन गीत मैथिली ऋतू आ पर्वक गीत मैथिली कजरी गीत मैथिली करिकन्हा बिआह गीत मैथिली कुसमा हरण गीत मैथिली कोबर गीत मैथिली खेलौना गीत मैथिली गीत मैथिली गौरीक गीत मैथिली ग्वालरि गीत मैथिली चतुर्थी गीत मैथिली चुहर चोरि पकरिया गीत मैथिली चैतावर गीत मैथिली चौमासा गीत मैथिली छौमासा गीत मैथिली जट-जटिन गीत मैथिली जन्म-संस्कारक गीत मैथिली झरनी गीत मैथिली झुम्मरि गीत मैथिली डहकन गीत मैथिली तिरहुत गीत मैथिली देवता गीत मैथिली परबा-पोखरि यज्ञ गीत मैथिली परिछन गीत मैथिली पाबनि गीत मैथिली पावस गीत मैथिली फागु गीत मैथिली फुलवाड़ि दरशन गीत मैथिली बटगबनी गीत मैथिली बरिआतीक गीत मैथिली बारहमासा गीत मैथिली बिरहा गीत मैथिली बुधेसर -बियाह गीत मैथिली मलार गीत मैथिली महुअक गीत मैथिली मानिकदह सलहेस दर्शन गीत मैथिली मिश्रित गीत मैथिली मुंडन गीत मैथिली मोतीराम-बियाह गीत मैथिली योग गीत मैथिली रास गीत मैथिली रुक्मिनि सम्मरि गीत मैथिली लगनी गीत मैथिली लोकगीत मैथिली वर कें खयबा काल गीत मैथिली वसन्त गीत मैथिली विविध गीत मैथिली समदाउन गीत मैथिली सम्मरि गीत मैथिली सलहेस गीत मैथिली सांझ गीत मैथिली सामा-चकेबा गीत मैथिली सुमिरन एवं सलहेस द्विरागमन गीत मैथिली सोहर गीत मोमिन ख़ाँ मोमिन मोहन मोहन राकेश के कोट्स मोहम्मद रफ़ी सौदा की ग़ज़लें यगाना चंगेज़ी यश मालवीय की कविताएँ यशोमती मैया से बोले नंदलाला यार जुलाहे यारी साहब युगपथ युगलान्यशरण युगवाणी युगांत युधिष्ठिर की वेदना यून फ़ुस्से के कोट्स रक्षा बंधन गीत भोजपुरी रघुबर तुमको मेरी लाज रघुराजसिंह रघुवीर सहाय के कोट्स रत्नावली रमानाथ अवस्थी के गीत रमाशंकर यादव विद्रोही रविदास जी रविदास जी पद रविन्द्र जैन रवींद्रनाथ टैगोर के कोट्स रसखान रसखान की रचनाएँ रसखान के दोहे रसखान के सवैया अर्थ रसखान परिचय रसनिधि रसलीन रसिक अली रसिक संप्रदाय रहन-सहन के गीत रहीम रहीम की रचनाएँ रहीम के दोहे राग हलूर गीत राजकमल चौधरी के कोट्स राजस्थानी लोकगीत राजस्थानी विवाह गीत राजा मेंहदी अली खान राजेन्द्र मनचंदा बानी राजेश जोशी रात पश्मीने की राधा कृष्णा भजन राधा रास बिहारी राम करे सो होय रे मनवा राम की शक्ति-पूजा सूर्यकांत त्रिपाठी निराला राम गीत राम दो निज चरणों में स्थान राम प्रसाद बिस्मिल राम बिनु तन को राम बिराजो हृदय भवन में राम बोलो राम राम राम काहे ना बोले राम सुमिर राम सुमिर रामकुमार वर्मा रामचरणदास रामचरितमानस रामचरितमानस तुलसीदास रामदरश मिश्र रामदेव जी के गीत रामधारी सिंह काव्यतीर्थ रामधारी सिंह दिनकर रामरसरंगमणि रामसहाय दास रामहि राम बस रामहि राम रामाज्ञा प्रश्न रामावतार त्यागी की कविताएँ राय देवीप्रसाद ‘पूर्ण’ रासो काव्य रीतिकाल रीतिकाल कवि रीतिकाल के कवि सुंदरदास सवैया रूपसरस रेनर मारिया रिल्के के कोट्स रैदास जी दोहे रोम रोम में रमा हुआ है लक्ष्मीप्रसाद देवकोटा लचिका रानी ललित किशोरी भजन ललितकिशोरी ललितमोहिनी देव लाख का घर लाल कवि की रचनाएँ लालनाथ लिरिक्स लिरिक्स चालीसा लेखनाथ पौड्याल लोक कथा लोकगीत लोरियाँ भोजपुरी लौकिक गाथाएँ गढ़वाली वली दक्कनी की ग़ज़ल वसीम बरेलवी की ग़ज़लें विक्रम विक्रमोर्वशीयम् (नाटक) विदाई गीत भोजपुरी विदुर नीति हिंदी विद्यापति के गीत विद्यापति के दोहे विद्यापति जीवन परिचय विद्यापति ठाकुर की रचनाएं विनय पचासा विनोद कुमार शुक्ल की कविताएं विभिन्न विषयों पर शेर शायरी वियोगी हरि विराट का भ्रम विलोम शब्द विवाह गीत विविध कविता विविध गीत गढ़वाली विविध रचनाएँ विविध हरियाणवी गीत वीर रस वृंद वैराग्यसंदीपनी हिंदी शकील आज़मी की ग़ज़लें शकील बदायूनी की ग़ज़ल शकुनि का प्रवेश शब्द संत रविदास जी शंभुनाथ सिंह शरण में आये हैं शहरयार की ग़ज़लें शाद अज़ीमाबादी की ग़ज़लें शादी-ब्याह के गीत शान शायरी शारिक़ कैफ़ी शिव सम्पति शिवजी का ब्याह शिवजी भजन हिंदी लिरिक्स शिवाष्टकम् शुभ दिन प्रथम गणेश मनाओ शृंगारी कवि शेखचिल्ली शेर शैल चतुर्वेदी शैल चतुर्वेदी कविता शैलेन्द्र शौकत थानवी शौकत थानवी के क़िस्से श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम. श्यामबिहारी श्रीवास्तव श्री कमलापत्यष्टकम् श्री कालिकाष्टकम् श्री कृष्ण कृपा कटाक्ष श्री गणेश वंदना श्री गौरीशाष्टकम श्री दीनबन्ध्वष्टकम् श्री नारायणाष्टकम् श्री राधा कृपा कटाक्ष श्री राधा चालीसा श्री लिङ्गाष्टकम् श्री शिवरामाष्टकस्तोत्रम् श्री हठी श्री हनुमान चालीसा श्री हरि शरणाष्टकम् श्री हित चतुरासी जी श्री हित चौरासी जी श्रीकांत वर्मा श्रीकृष्ण गीतावली श्रीकृष्ण बाल-माधुरी श्रीकृष्ण सरल श्रीगोविन्दाष्टकम् श्रीधर पाठक श्रीनन्दकुमाराष्टकम् श्रीभट्ट के पद श्रीरामचन्द्राष्टकम् श्रीरामप्रेमाष्टकम् श्रीरामाष्टकम् श्रीरुद्राष्टकम् श्रीविश्वनाथाष्टकम् श्रीसूर्यमण्डलाष्टकम् श्रीहित मंगलगान संकट मोचन हनुमानाष्टक सखिन्ह मध्य सिय सोहति कैसे संत और कवि वृन्द संत गुरु रविदास संत जूड़ीराम के भजन संत तुकाराम संत परशुरामदेव संत पीपा संत बाबालाल संत रैदास संत लालदास के सबद संत शिवदयाल सिंह संत शिवनारायण संत सालिगराम सत्यनारायण कविरत्न संथाली लोकगीत सबद सम्पूर्ण श्रीमद्‍भगवद्‍गीता सम्पूर्ण श्रीमद्‍भगवद्‍गीताBhagavad Gita Chapter सर्व शक्तिमते परमात्मने सलहेस वंदी आ चोरमोट पकड़ब सलहेस हाजत गीत सवैया सवैये संस्कृत लोकगीत सहजोबाई सहस्त्र नामावली साक़ी फ़ारुक़ी साग़र सिद्दीक़ी सांझी के गीत सावन के गीत साहिर लुधियानवी साहिर लुधियानवी की ग़ज़लें सिंहासन बत्तीसी सीताराम सीताराम सीताराम कहिये Sitaram Kahiye सुख-वरण प्रभु सुजान रसखान सुजान-रसखान सुंदरदास सुंदरदास के सवैया सुदर्शन फ़ाकिर की ग़ज़लें सुदामा चरित सुदामा पांडेय धूमिल सुधाकर द्विवेदी सुब्रह्मण्य भारती कविता सुभद्राकुमारी चौहान सुमित्रानंदन पंत सुर की गति मैं सूक्त संग्रह सूक्तम् सूर सुखसागर सूरदास सूरदास के भजन सूरदास जी सूर्य का स्वागत सूर्यकांत त्रिपाठी "निराला" कविता सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला' सूर्यमल्ल मिश्रण सेनापति के कवित्त सैन भगत सैनिक गीत सोमप्रभ सूरि सोहर गीत सोहर गीत भोजपुरी सोहर मगही सोहाग गीत स्तोत्र/श्लोक स्वर्णकिरण स्वर्णधूलि स्वामी हरिदास के पद हनुमान बाहुक हबीब जालिब हबीब जालिब की ग़ज़लें हबीब जालिब की नज़्म हमें नन्द नन्दन मोल लियो हर सांस में हर बोल में हरि हरि तुम हरो जन की भीर हरि भजन बिना सुख शान्ति नहीं हरिओम पंवार हरियाणवी लोकगीत हरिव्यास देव हरिशंकर परसाई की व्यंग्य रचनाएँ हरिशंकर परसाई के कोट्स हरिहर प्रसाद हरीराम व्यास के पद हसरत मोहानी की ग़ज़लें हास्य कविता हास्य कविता संग्रह हिंडौले गीत हित हरिवंश जी रचना हितहरिवंश के पद हिंदी कविता हिंदी कहानी बच्चों की हिंदी के अशुद्ध शब्द हिंदी चालीसा हिंदी भजन लिरिक्स हिंदी लोकगीत हिन्दी कविता हिन्दी कविताएँ हिन्दी निबंध हिमाचली गीत हिमाचली लोकगीत हे गोविन्द राखो शरन हे रे कन्हैया हे रोम रोम में हे रोम रोम में बसने वाले राम हेमचंद्र