यूँ मधुर मुरली बजी घनश्याम की बिन्दु जी भजन
Yun Madhur Murli Baji GhanashyamKi Bindu Ji Bhajan
यूँ मधुर मुरली बजी घनश्याम की,
धूम घर-घर में मची घनश्याम की।
हो गया मुरली का आशिक सारा जहाँ,
मुरली आशिक हो गई घनश्याम की।
मुरली ने ही श्याम को दी राधिका,
विधि मिला दी दामिनी घनश्याम की।
मुरली रस का ‘बिन्दु’ बरसाती न जो,
शान घट जाती तभी घनश्याम की॥
Comments
Post a Comment