या तो जादू तुझे श्याम हुनर आता है बिन्दु जी भजन
Ya To Jadoo Tujhe Shyam HunarAata Hai Bindu Ji Bhajan
या तो जादू तुझे श्याम हुनर आता है।
या तेरे चाहने वालों में तेरा ही असर आता है।
जाता जिस कूचे में हूँ तेरा ही घर आता है,
सिर झुकाता हूँ जहाँ तेरा ही दर आता है।
दिल के शीशे में तू इस तौर उतर आता है,
जिस तरफ देखता हूँ तू नज़र आता है।
‘बिन्दु’ आँसू का नहीं आँख में भर आता है,
प्रेम सागर से ये अनमोल लहर आता है॥
Comments
Post a Comment