Bhajan Jiski Chitvan KaIshara Dil Mein Hai Bindu Ji Bhajan
जिसकी चितवन का इशारा दिल में है,
वह वही दिल का सहारा दिल में है।
हर जगह पर हमको जिसकी थी तलाश।
वह दिल रहजन हमारा दिल में है।
बस गया जिस दिन से दिल में साँवला,
क्या बताएँ क्या नजारा दिल में है।
दर्दे दिल का दिल से क्यों रुखसत करें,
यह भी एक दिलवर का प्यारा दिल में है।
‘बिन्दु’ आँखों के देते हैं ये सबूत,
प्रेम के गंगा की धारा दिल में है॥
No comments:
Post a Comment