लीपो अंगना, बांधो बांधना आज बन्नी की शादी है
बन्ने के बाबा ने खत लिख भेजा, कैसी बन्नी ढूंढी है
पढ़ी-लिखी होशियार बहुत है, बोली मधुर रसीली है
लीपो अंगना, बांधो बांधना आज बन्नी की शादी है
बन्ने की ताऊ ने खत लिख भेजा, कैसी बन्नी ढूंढी है
पढ़ी-लिखी होशियार बहुत है, बोली मधुर रसीली है
लीपो अंगना, बांधो बांधना आज बन्नी की शादी है
बन्ने के पापा ने खत भेजा, कैसी बन्नी ढूंढी है
पढ़ी-लिखी होशियार बहुत है, बोली मधुर रसीली है
लीपो अंगना, बांधो बांधना आज बन्नी की शादी है
बन्ने के चाचा ने खत लिख भेजा, कैसी बन्नी ढूंढी है
पढ़ी-लिखी होशियार बहुत है, बोली मधुर रसीली है।
बनी के गीत / 4 / राजस्थानी गीत लोकगीत लिरिक्स - Bani Ke Geet 4 Rajasthani Geet Lokgeet Lyrics
बनी के गीत / 5 / राजस्थानी गीत लोकगीत लिरिक्स - Bani Ke Geet 5 Rajasthani Geet Lokgeet Lyrics
No comments:
Post a Comment