रोचक तथ्य
Dulhan Ek Raat Ki (1966)
सपनों में अगर मेरे तुम आओ तो सो जाऊँ
बाहों की मुझे माला पहनाओ तो सो जाऊँ
सपनों में कभी साजन बैठो मिरे पास आ के
जब सीने पे सर रख दूँ मैं प्यार में शर्मा के
इक गीत मोहब्बत का तुम गाओ तो सो जाऊँ
बीती हुई वो यादें हँसती हुई आती हैं
लहरों की तरह दिल में आती कभी जाती हैं
यादों की तरह तुम भी आ जाओ तो सो जाऊँ
No comments:
Post a Comment