रोचक तथ्य
Bhai Bahen (1959)
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इस की ये गुलसिताँ हमारा
पर्बत है इस के ऊँचे प्यारी हैं इस की नदियाँ
आकाश में इसी के गुज़री हज़ारों सदियाँ
हँसता है बिजलियों पर ये आशियाँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इस की ये गुलसिताँ हमारा
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा
वीरान कर दिया था आँधी ने इस चमन को
दे कर लहू बचाया गाँधी ने इस चमन को
रक्षा करेगा इस की हर नौजवाँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इस की ये गुलसिताँ हमारा
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा
No comments:
Post a Comment