रोचक तथ्य
Jaali Note (1960)
दिल है आप का हुज़ूर लीजिए न लीजिए
इतना हुस्न पर ग़ुरूर तौबा तौबा कीजिए
शीशा देखिए हुज़ूर दिल न हम को दीजिए
अपनी शक्ल देख कर तौबा तौबा कीजिए
दिल है आप का
दर्द तेरे 'इश्क़ का हाए कैसी चीज़ है
रखिए अपने पास दर्द आप को 'अज़ीज़ है
आप को 'अज़ीज़ है रखिए अपने पास
दीजिए जाम अगर थोड़ा थोड़ा दीजिए
इतना हुस्न पर
क्यों जला रहे हो तुम आंधियों में ये दिया
इस लिए कि एक दिन तुम मुझे कहो पिया
आप क्या नशे में हैं कुछ तो होश कीजिए
अपनी शक्ल देखिए
ज़िंदगी के बाग़ का तू हसीन फूल है
आप मुझ को देख लें आप की ये भूल है
'आशिक़ों से इस क़दर बे-रुख़ी न कीजिए
इतना हुस्न पर
No comments:
Post a Comment