महियारी का भेष बनाया भजन भजन / Mahiyari Ka Bhesh Banaya Bhajan Bhajan

 

महियारी का भेष बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया..

झोली कंधे धरी उसमें चूड़ी भरी,
झोली कंधे धरी उसमें चूड़ी भरी..
गलियों में शोर मचाया …
श्याम चूड़ी बेचने आया….

राधा ने सुनी, ललिता से कही
राधा ने सुनी, ललिता से कही
मोहन को तुरत बुलाया..
श्याम चूड़ी बेचने आया..

चूड़ी लाल नही पहनूं, चूड़ी हरी नही पहनूं….
चूड़ी लाल नही पहनूं , चूड़ी हरी नही पहनूं

मोहे श्याम रंग ही भाया….
श्याम चूड़ी बेचने आया….

राधा पहेनन लगी श्याम पहनाने लगे
राधा पहेनन लगी श्याम पहनाने लगे
राधा ने हाथ बढाया…
श्याम चूड़ी बेचने आया..

राधा कहने लगी तुम हो छलिया बड़े
राधा कहने लगी तुम हो छलिया बड़े
धीरे से हाथ दबाया …
श्याम चूड़ी बेचने आया…

छलिया का रूप बनाया ..
श्याम चूड़ी बेचने आया…

Laal Kavi ki Rachnaen pad

महियारी का भेष बनाया भजन भजन / पद/ मिश्रित रचना आपको कैसी लगी ?

Comments