बन्ने के नैना जादू के बान, बन्ने के नैना जादू के बान
मैं वारी-वारी जाऊं रसिया, मैं वारी-वारी जाऊं रसिया।
शीश रेशम की पगिया सोहे, मोर पंख की है सिरमोर
मैं वारी-वारी जाऊं रसिया, मैं वारी-वारी जाऊं रसिया।
कान बन्ने के कुंडल सोहे, मोतियन की है चमकार
मैं वारी-वारी जाऊं रसिया, मैं वारी-वारी जाऊं रसिया।
श्याम बदन पर पियरो जामा, मुनिमन हरत लुभान
मैं वारी-वारी जाऊं रसिया, मैं वारी-वारी जाऊं रसिया।
संग सोहे राजो की बेटी, रुक्मिनी बाम बखान
मैं वारी-वारी जाऊं रसिया, मैं वारी-वारी जाऊं रसिया।
बना के गीत / 5 / राजस्थानी गीत लोकगीत लिरिक्स - Bana Ke Geet 5 Rajasthani Geet Lokgeet Lyrics
बना के गीत / 6 / राजस्थानी गीत लोकगीत लिरिक्स - Bana Ke Geet 6 Rajasthani Geet Lokgeet Lyrics
No comments:
Post a Comment