क्या देरदार है घोड़ी खड़ी दरवाजे, करती इंतजार है।
दादाजी बराती सज रहे, बरात में जायेंगे।
ताऊजी बराती सज रहे, बरात में जायेंगे।
दादी रानी, ताई रानी वारे मोती हजार के।
घोड़ी खड़ी दरवाजे, करती इंतजार है।
(इसी प्रकार पापाजी, चाचाजी, फूफाजी, जीजाजी,
नानाजी, मामाजी, भैयाजी, मौसा जी का नाम लें।)
बना के गीत / 28 / राजस्थानी गीत लोकगीत लिरिक्स - Bana Ke Geet 28 Rajasthani Geet Lokgeet Lyrics
बना के गीत / 30 / राजस्थानी गीत लोकगीत लिरिक्स - Bana Ke Geet 30 Rajasthani Geet Lokgeet Lyrics
No comments:
Post a Comment