हे रोम रोम में बसने वाले राम / भजन
He Rom Rom Mein Basne Wale Ram lyrics in Hindi
हे रोम रोम में बसने वाले राम ।
जगत के स्वामी हे अंतर्यामी ।
मैं तुझसे क्या माँगू ॥
भेद तेरा कोई क्या पहचाने ।
जो तुझसा हो वो तुझे जाने ।
तेरे किये को हम क्या देवे ।
भले बुरे का नाम ॥
जगत के स्वामी हे अंतर्यामी ।
मैं तुझसे क्या माँगू ॥
भेद तेरा कोई क्या पहचाने ।
जो तुझसा हो वो तुझे जाने ।
तेरे किये को हम क्या देवे ।
भले बुरे का नाम ॥
No comments:
Post a Comment